हल्द्वानी: संजीवनी अस्पताल के डॉ. महेश कुमार पुलवामा की तारसर झील में डूबे
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी निवासी संजीवनी अस्पताल के एमडी एवं सर्जन डॉ. महेश कुमार झील में डूब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजीवनी अस्पताल के एमडी डॉ. महेश कुमार कश्मीर घूमने गए हुए थे, जहां बुधवार सुबह एक हादसे के दौरान पुलवामा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तारसर झील में पुल टूटने की वजह से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी निवासी संजीवनी अस्पताल के एमडी एवं सर्जन डॉ. महेश कुमार झील में डूब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजीवनी अस्पताल के एमडी डॉ. महेश कुमार कश्मीर घूमने गए हुए थे, जहां बुधवार सुबह एक हादसे के दौरान पुलवामा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तारसर झील में पुल टूटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार सुबह तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों का सर्च अभियान जारी रहा। इधर, जैसे ही यह खबर हल्द्वानी पहुंची, सभी डॉ. महेश की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर झील पर पैदल चलने के लिए बने लकड़ी के पुल पर जा रहे थे तो वही अचानक हुई तेज बारिश में पुल टूटने के कारण अपने साथी व स्थानीय गाइड डॉ. शकील अहमद के साथ झील में गिर गए। इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
डॉ. महेश कुमार 18 जून को हल्द्वानी से अपने साथियों के साथ ट्रेकिंग के लिए तारसर झील क्षेत्र में पहुंचे थे, उनके साथ तीन टूरिस्ट गाइड व 14 अन्य लोग भी थे। वहीं तीन दिन से लगातार भारी बारिश के कारण झील का जलस्तर बढ़ चुका था, सुबह वह झील पर बने पैदल पुल पर चल रहे थे, तेज बहाव से पुल का एक हिस्सा टूट गया। जिसके कारण डॉ. महेश और उनके साथी डॉ. शकील झील में डूब गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बुद्धवार देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन में दोनों का पता नहीं लगा पाई है, जबकि घटनास्थल पर मौजूद दर्जन भर अन्य लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। गुरुवार सुबह भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
