मुरादाबाद: 30 जून को होगा रोजगार मेले का आयोजन
मुरादाबाद, अमृत विचार। सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के उद्देश्य से राजकीय आईटीआई परिसर कांठ रोड में 30 जून को रोजगार मेला लगेगा। जिसमें तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए लगभग 20 कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। सहायक निदेशक सेवायोजन कमल किशोर ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन …
मुरादाबाद, अमृत विचार। सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के उद्देश्य से राजकीय आईटीआई परिसर कांठ रोड में 30 जून को रोजगार मेला लगेगा। जिसमें तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए लगभग 20 कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है।
सहायक निदेशक सेवायोजन कमल किशोर ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजन किया जा रहा है। जिन बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीकरण कार्यालय के सेवायोजन पोर्टल पर कराया है। वह अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड यूज कर मेले में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर जिन्होंने अब तक पंजीयन नहीं कराया है, वह ऑनलाइन पंजीकरण कराकर इसमें शामिल होकर कंपनियों के द्वारा लिए जाने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- जौनपुर: जिला पंचायत सदस्य से गाली-गलौज करने पर चौकी प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर
