हल्द्वानी: खरीद को बढ़ाया अतिरिक्त समय, गेहूं का एक दाना नहीं पहुंचा तोल कांटों पर

हल्द्वानी: खरीद को बढ़ाया अतिरिक्त समय, गेहूं का एक दाना नहीं पहुंचा तोल कांटों पर

हल्द्वानी, अमृत विचार। गेहूं की बेहद कम खरीद से परेशान शासन ने पहली बार 15 दिन का समय और बढ़ाया था। लेकिन इस अतिरिक्त समय के 11 दिन बीत चुके हैं और एक भी गेहूं का दाना सरकारी कांटों पर नहीं पहुंचा। आठ जून से गेहूं की खरीद पर पूरी तरह से माना ब्रेक सा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गेहूं की बेहद कम खरीद से परेशान शासन ने पहली बार 15 दिन का समय और बढ़ाया था। लेकिन इस अतिरिक्त समय के 11 दिन बीत चुके हैं और एक भी गेहूं का दाना सरकारी कांटों पर नहीं पहुंचा। आठ जून से गेहूं की खरीद पर पूरी तरह से माना ब्रेक सा लग गया है। शासन द्वारा दिए जा रहे बोनस का भी असर नहीं पड़ा है। 30 जून के बाद गेहूं की खरीद का समय भी खत्म हो जाएगा।

उत्तराखंड में एक अप्रैल से 15 जून तक गेहूं खरीद होती है। कुमाऊं के 163 किसानों ने इस साल आरएफसी को मात्र 768 मीट्रिक टन गेहूं ही बेचा है। पिछले साल के मुकाबले यह खरीद मात्र 0.62 फीसदी है। इतनी कम मात्रा में गेहूं खरीद होने की वजह से खरीद का 15 दिन समय और बढ़ाया गया था।

आरएफसी की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल हुई गेहूं की खरीद में किसानों ने आरएफसी (विभाग व एजेंसियों) को 122703.310 मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया था। इस साल इन आंकड़ों को पार करने का लक्ष्य रखा गया था। रिपोर्ट के अनुसार एक अप्रैल से अब तक 66 किसानों ने खाद्य विभाग को मात्र 421.300 और 97 किसानों ने सहकारिता विभाग 346.700 मीट्रिक टन ही गेहूं मिला है। विभाग के बढ़ाया अतिरिक्त समय भी अब खत्म होने को है, जिसमें उम्मीद कम ही जताई जा रही है।

एजेंसियों- समितियों के 39 केंद्रों का खाता तक नहीं खुला

सरकारी विभागों में तो किसानों ने थोड़ा बहुत गेहूं बेचा है, लेकिन समितियों और एजेंसियों का तो खाता ही नहीं खुला है। चार समितियों व एजेंसियों के कुमाऊं में 39 क्रय केंद्र बनाए गए थे, जहां एक भी किसान अपनी फसल बेचने नहीं पहुंचा। आरएफसी विभाग के अनुसार नैफेड के 21, एनसीसीएफ के पांच, पीसीयू के 10 और उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के तीन केंद्रों पर एक भी दाना गेहूं की खरीद नहीं हुई।

पिछले साल हुई गेहूं की खरीद

विभाग/एजेंसी खरीद (मीट्रिक टन में)
खाद्य विभाग 33882.110
सहकारिता विभाग 76632.150
नैफेड 10346.400
एनसीसीएफ 1842.650

इस साल 25 जून तक हुई गेहूं खरीद का विवरण

विभाग खरीद किसान
खाद्य विभाग 
नैनीताल 6.600             3
यूएस नगर 414.400    63
चम्पावत 00               00
सहकारिता विभाग 
नैनीताल 133.550        71
यूएस नगर 213.250     26
चम्पावत 00                00

इस बार गेहूं की खरीद कम हुई है। माना जा रहा है कि बाजार में किसानों को ज्यादा दाम मिले, इसलिए उन्होंने मुनाफे को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को अपनी फसल बेची। अतिरिक्त समय बढ़ाया गया था, उम्मीद है किसान जरूर आएगा। – हरवीर सिंह, आरएफसी कुमाऊं

ताजा समाचार

तीसरे चरण के मतदान से पहले बोले सीएम योगी- जो जितना राम विरोधी होगा वह उतना ही राष्ट्र विरोधी
मुरादाबाद : ओह...इतनी आपूर्ति, चार महीने में 1.70 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद
कंडम कोच को आलीशान रेस्टोरेंट में बदल रहा रेलवे, मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भी तलाश की जा रही जगह
नोएडा: उद्यमी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली
रामपुर : कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने पलायन का इरादा टाला, घरों की दीवारों पर चस्पा किए गए पोस्टर भी हटाए
अमेठी: कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी 12 गाड़ियों में तोड़फोड़, भाजपा पर हमले का आरोप