शाहजहांपुर: नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले छह जालसाज गिरफ्तार

शाहजहांपुर: नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले छह जालसाज गिरफ्तार

शाहजहांपुर, अमृत विचार। साइबर क्राइम सेल और थाना कांट पुलिस ने नौकरी देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को किया गिरफ्तार है। पकड़े गए लोग जनसेवा केंद्र की आड़ में ऑनलाइन नौकरी देने का फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। पकड़े गए लोगों के पास से …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। साइबर क्राइम सेल और थाना कांट पुलिस ने नौकरी देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को किया गिरफ्तार है। पकड़े गए लोग जनसेवा केंद्र की आड़ में ऑनलाइन नौकरी देने का फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। पकड़े गए लोगों के पास से ऑनलाइन ठगी करने के उपकरण लैपटॉप, मोबाइल, 253 सिम कार्ड, स्कैनर आदि बरामद हुए।

साइबर, सर्विलांस एवं थाना कांट पुलिस टीम द्वारा किए गए साक्ष्य संकलन एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर रविवार रात क्षेत्र के गांव बरेंडा तिराहे पर स्थित जनसेवा केंद्र से बृजेश मौर्य निवासी बरैंडा, नीरज मौर्या निवासी धनसिंह नंगला-थाना परौर, मोहम्मद रफी निवासी मोहल्ला रहमतपुर-मरहैय्या, गुडडू मौर्या उर्फ ललित किशोर निवासी मथाना-थाना मदनापुर, हर्षित कुमार निवासी भमौरा-थाना परौर को ऑनलाइन ठगी करने के उपकरणों चार लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, चार फिंगर प्रिंटर स्कैनर, एक हार्डडिस्क, एक स्कैनर, 14 आधार कार्ड, नौ ई-श्रम कार्ड व 253 सिम कार्ड व जामा तलाशी से 575 रुपये, विभिन्न नामी कंपनियों के फर्जी ऑफर लैटर बरामद हुए।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: घपलेबाजी के आरोप के बाद बैकफुट पर आए बीडीओ, टेंडर किया निरस्त