बरेली: सेवामित्र एप से सेवा प्रदाताओं को जोड़ा जाए- डीएम

बरेली: सेवामित्र एप से सेवा प्रदाताओं को जोड़ा जाए- डीएम

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने कैंप कार्यालय में सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सेवामित्र एप के माध्यम से सेवा लेने एवं अधिक से अधिक सेवाप्रदाताओं को जोड़ने पर जोर दिया। कहा कि सेवामित्र पोर्टल, सेवामित्र एप तथा टोल फ्री नंबर 155330 के माध्यम से नागरिक अपने सेवा अनुरोध पंजीकृत करा सकेंगे। डीएम …

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने कैंप कार्यालय में सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सेवामित्र एप के माध्यम से सेवा लेने एवं अधिक से अधिक सेवाप्रदाताओं को जोड़ने पर जोर दिया। कहा कि सेवामित्र पोर्टल, सेवामित्र एप तथा टोल फ्री नंबर 155330 के माध्यम से नागरिक अपने सेवा अनुरोध पंजीकृत करा सकेंगे।

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान में सेवा मित्र एप/पोर्टल के माध्यम से 15 सेवा प्रदाताओं द्वारा इलेक्ट्रिशियन, एसी सर्विस एवं रिपेयर, टूर एंड ट्रेवल्स, प्रिंटर सर्विस, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर सर्विस, मैनपावर सप्लाई, प्रिंटिंग प्रेस एंड सर्विस पैथलॉजी, कम्प्यूटर सप्लाई, होम एप्लाइंसेस सर्विस, ब्यूटीशियन, नर्सिंग सर्विस, आरओ सर्विस एवं रिपेयर, कार सर्विस, डॉक्टर आन कॉल, ब्यूटीशियन आदि सर्विस पोर्टल पर पंजीकृत कुशल सेवा मित्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सेवा मित्र माध्यम का उपयोग कर सेवा प्रदाता एजेंसी एवं संस्थान कौशल प्राप्त अभ्यार्थियों के माध्यम से उन सेवा अनुरोधों के सापेक्ष सेवा प्रदान कर सकेगें। सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण तथा सर्विस लेने संबंधी किसी भी जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वीके सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, प्रभारी सहायक निदेशक रामवीर सिंह, समस्त ईओ व पीडब्लूडी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन