हार्दिक पांड्या ने जारी रखा एमएस धोनी का ट्रेंड, उमरान मलिक को सौंपी ट्रॉफी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी के डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बना कर किया। आयरलैंड के खिलाफ युवा टीम इंडिया ने 2-0 से टी-20 सीरीज़ जीत कमाल कर दिया है। टी-20 सीरीज़ में अलग-अलग हीरो निकलकर सामने आए। जब कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रॉफी मिली, तब कुछ ऐसा हुआ कि …

नई दिल्ली। हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी के डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटन्स को चैम्पियन बना कर किया। आयरलैंड के खिलाफ युवा टीम इंडिया ने 2-0 से टी-20 सीरीज़ जीत कमाल कर दिया है। टी-20 सीरीज़ में अलग-अलग हीरो निकलकर सामने आए। जब कप्तान हार्दिक पंड्या को ट्रॉफी मिली, तब कुछ ऐसा हुआ कि हर किसी को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।

Image

दरहसल जब हार्दिक को ट्रॉफी मिली तो उन्होंने ट्रॉफी युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को सौंप दी। आपको बता दे कि भारतीय टीम में यह ट्रेंड शुरू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी हैं। बता दें जब भी धोनी अपनी कप्तानी के दौरान कोई टूर्नामेंट या सीरीज जीतते थे, तो प्रेजेंटेशन के दौरान ट्रॉफी उठाने के बाद टीम के युवा खिलाड़ी को इसे सौंप देते थे।

इस तरह से धोनी युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास और बढ़ाते थे। इस ट्रेंड को धोनी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी जारी रखा और अब हार्दिक भी ऐसा ही करते नजर आए। जिसकी जमकर तारीफ की जा रही है। हार्दिक पंड्या पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने कप्तानी कई सारे गुर महेंद्र सिंह धोनी से सीखे हैं और उनकी कप्तानी में इसकी झलक भी नजर आती है।

ये भी पढ़ें:- स्विट्जरलैंड के फर्राटा धावक एलेक्स विल्सन डोपिंग मामले में चार साल के लिए प्रतिबंधित

संबंधित समाचार