रुद्रपुर: नशे में धुत कार चालक ने SP City की गाड़ी को मारी टक्कर, फिल्मी अंदाज में पुलिस ने पकड़ा
रुद्रपुर, अमृत विचार। रात्रि गश्त के दौरान एसपी सिटी की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारकर भागना एक कार सवार को महंगा पड़ गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी और पुलिस की गाड़ियां नशे में धुत कार सवार का तीन किलोमीटर तक पीछा कर उसे एक रिहायशी इलाके में जाकर दबोच लिया। बदमाश की घेराबंदी …
रुद्रपुर, अमृत विचार। रात्रि गश्त के दौरान एसपी सिटी की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारकर भागना एक कार सवार को महंगा पड़ गया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी और पुलिस की गाड़ियां नशे में धुत कार सवार का तीन किलोमीटर तक पीछा कर उसे एक रिहायशी इलाके में जाकर दबोच लिया।
बदमाश की घेराबंदी कर दबोचने की अफवाह और पुलिस हूटर की आवाज ने रिहायशी इलाकों के लोगों की नींद उड़ा दी। काशीपुर हाईवे पुलिस हूटरों की आवाज से गूंज उठा। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने कार सवार को दबोच लिया और देर रात तक कोतवाली में बैठाने के बाद सुबह एमबी एक्ट के तहत चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया।
हुआ यूं कि बुधवार की देर रात एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल गश्ती दलों की चेकिंग कर लौट रहे थे कि तीन पानी के समीप अचानक एक कार सवार ने एसपी सिटी की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पीछे लगा बंपर हल्का सा पिचक गया। टक्कर मारने के साथ ही जब एसपी सिटी गाड़ी से उतर कार सवार को उतरने का इशारा करने लगे। तो कार सवार ने गाड़ी को तेज कर दिया। बस क्या था उसके बाद वायरलैस पर सूचना प्रसारित होते ही डीडी चौक से एसपी सिटी की गाड़ी, कोतवाल विक्रम राठौर के अलावा पुलिस की कई गाड़ियां हूटर बजाते हुए कार सवार का पीछा करने लगी, लेकिन कार सवार ने तेज कर दी।
कार का पीछा करते करते एसपी सिटी व पुलिस के वाहन जैसे ही फ्लाईओवर से नीचे उतरे तो आरोपी कार सवार ने अपनी गाड़ी को काशीपुर हाईवे स्थित सामिया कॉलोनी में बने बैरिकेडिंग को तोड़कर रिहायशी इलाके में घुस गई। पुलिस की गाड़ियां भी हूटर बजाते हुए रिहायशी इलाके में जाकर घेराबंदी कर कार सवार को दबोच लिया।
देर रात इस एपिसोड के चलते लोग सहम गये और अपने घरों में दुबक गये। इसी दौरान रिहायशी इलाके में अफवाह उड़ी कि पुलिस ने एक बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पता चला कि कार सवार ने नशे में एसपी सिटी की गाड़ी में टक्कर मारकर फरार हुआ है। पुलिस ने कार सवार को हिरासत में लेकर रात भर कोतवाली हवालात में रखा। एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि कार सवार ने ज्यादा शराब का सेवन किया हुआ था और कार में भी शराब की बोतल बरामद हुई। गुरुवार की सुबह आरोपी कार सवार का एमबी एक्ट में चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
