किच्छा: तस्करों ने फिर काटे पॉपुलर के पेड़, पकड़ से बाहर
किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत प्राग फार्म की सरकारी भूमि पर पॉपुलर के पेड़ काटे जाने की सूचना पर चकबंदी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये। टीम ने मौके से पॉपुलर के 35 गिल्टे लदे वाहन को कर कब्जे …
किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत प्राग फार्म की सरकारी भूमि पर पॉपुलर के पेड़ काटे जाने की सूचना पर चकबंदी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची। टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये। टीम ने मौके से पॉपुलर के 35 गिल्टे लदे वाहन को कर कब्जे में ले लिया है। चकबंदी विभाग के लेखपाल विकास सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
तहरीर में चकबंदी विभाग के लेखपाल विकास सिंह ने कहा कि किच्छा तहसील अंतर्गत बंडिया के प्राग फार्म में पवन पॉपुलर की लगभग 62.098 हेक्टेयर भूमि सीलिंग में अतिरिक्त घोषित की गई है जिसमें लगभग सात-आठ वर्ष पुराने पॉपुलर के पेड़ हैं। उन्होंने बताया कि देर रात्रि उन्हें सूचना मिली थी कि प्राग फार्म स्थित सरकारी भूमि पर लगे पॉपुलर के पेड़ों को अज्ञात लोगों द्वारा अवैध रूप से काट कर वाहन संख्या यूके 06 सी बी 1362 में लादा जा रहा है। तस्कर फरार हो गया हैं। प्राग फार्म क्षेत्र में आए दिन तस्कर पॉपुलर के पेड़ों को काट कर ले जा रहे हैं। लेकिन प्रशासन तस्करी को रोकने में नाकाम हो रहा है।
