Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पेट्रोल पंप पर सेना ने नागरिक को पीटा, वायरल हुआ वीडियो
कोलंबो। श्रीलंका सेना ने सोशल मीडिया पर सेना के एक अधिकारी को मोटर चालकों की पेट्रोल पम्प पर भीड़ में नागरिक को लाते मारते हुए वीडियो के वायरल होने पर इसकी जांच शुरु की है। दैनिक मिरर ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना कुरुनेगला जिले में याग्गाहपतिया में हुई। Who gave …
कोलंबो। श्रीलंका सेना ने सोशल मीडिया पर सेना के एक अधिकारी को मोटर चालकों की पेट्रोल पम्प पर भीड़ में नागरिक को लाते मारते हुए वीडियो के वायरल होने पर इसकी जांच शुरु की है। दैनिक मिरर ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना कुरुनेगला जिले में याग्गाहपतिया में हुई।
Who gave permission to the army to attack the civilians who are suffering from the economic crisis? This is also the behavior of the disciplined Sri Lanka Army. #Lka #SriLankaCrisis pic.twitter.com/zEVtoMNcrt
— Manjula Basnayake (@BasnayakeM) July 4, 2022
हमलावर की पहचान सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के रुप में हुई है। सेना के प्रवक्ता बिग्रेडियर नीलांथा प्रेमरत्ने ने कहा कि लोगों का एक समूह पेट्रोल पम्प पर अभियान में बाधा डाल रहा था। ये लोग अपशब्द बोल रहे थे साथ ही सेना और पुलिस की ड्यूटी में बाधा डाल रहे थे। इस घटना में दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। श्रीलंका बेहद खराब आर्थिक संकट के चलते ईंधन की कमी से जूझ रहा है।
ये भी पढ़ें:- उज्बेकिस्तान में हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत, 243 घायल, 516 हिरासत में
