Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पेट्रोल पंप पर सेना ने नागरिक को पीटा, वायरल हुआ वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलंबो। श्रीलंका सेना ने सोशल मीडिया पर सेना के एक अधिकारी को मोटर चालकों की पेट्रोल पम्प पर भीड़ में नागरिक को लाते मारते हुए वीडियो के वायरल होने पर इसकी जांच शुरु की है। दैनिक मिरर ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना कुरुनेगला जिले में याग्गाहपतिया में हुई। Who gave …

कोलंबो। श्रीलंका सेना ने सोशल मीडिया पर सेना के एक अधिकारी को मोटर चालकों की पेट्रोल पम्प पर भीड़ में नागरिक को लाते मारते हुए वीडियो के वायरल होने पर इसकी जांच शुरु की है। दैनिक मिरर ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह घटना कुरुनेगला जिले में याग्गाहपतिया में हुई।

हमलावर की पहचान सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल के रुप में हुई है। सेना के प्रवक्ता बिग्रेडियर नीलांथा प्रेमरत्ने ने कहा कि लोगों का एक समूह पेट्रोल पम्प पर अभियान में बाधा डाल रहा था। ये लोग अपशब्द बोल रहे थे साथ ही सेना और पुलिस की ड्यूटी में बाधा डाल रहे थे। इस घटना में दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। श्रीलंका बेहद खराब आर्थिक संकट के चलते ईंधन की कमी से जूझ रहा है।

ये भी पढ़ें:- उज्बेकिस्तान में हिंसा में अब तक 18 लोगों की मौत, 243 घायल, 516 हिरासत में

संबंधित समाचार