डीएचएफएल घोटाला: सामने आई अंडरवर्ल्ड की भूमिका, सीबीआई की जांच के घेरे में छोटा शकील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। डीएचएफएल द्वारा कथित तौर पर किए गए देश के सबसे बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी घोटाले के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ते दिख रहे हैं। सीबीआई इस संबंध में पाकिस्तान स्थित अपराधी छोटा शकील के साथ कुछ संदिग्धों की जांच कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी …

नई दिल्ली। डीएचएफएल द्वारा कथित तौर पर किए गए देश के सबसे बड़े बैंकिंग धोखाधड़ी घोटाले के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़ते दिख रहे हैं। सीबीआई इस संबंध में पाकिस्तान स्थित अपराधी छोटा शकील के साथ कुछ संदिग्धों की जांच कर रही है।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिसमें दिखाया गया है कि जनता के पैसे को कथित रूप से शकील से जुड़े लोगों को भेजा गया था। अधिकारियों ने कहा कि इस पहलू की आगे जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि डीएचएफएल घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को मुंबई और पुणे में तीन स्थानों पर तलाशी ली। तलाशी में उसने 40 करोड़ रुपये से अधिक की पेंटिंग और मूर्तियां बरामद कीं।

ये भी पढ़े – चीनी वीजा मामला: सीबीआई ने कार्ति के चेन्नई स्थित आवास की ली तलाशी

संबंधित समाचार