Video: BJP नेता की Wife को इंटरनेट पर ढूंढ रहे लोग, बताए थे छोटी आंख के फायदे
कोहिमा। पूर्वोत्तर (Northeast) के लोगों की छोटी आंखों का मजाक बनाने वालों पर नागालैंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) की टिप्पणी ने सबका ध्यान खींचा है।उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही छोटी आंख के कई फायदे गिना दिए हैं। इसके अलावा उनके हिंदी बोलने का अंदाज भी लोगों का …
कोहिमा। पूर्वोत्तर (Northeast) के लोगों की छोटी आंखों का मजाक बनाने वालों पर नागालैंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) की टिप्पणी ने सबका ध्यान खींचा है।उन्होंने मजाकिया अंदाज में ही छोटी आंख के कई फायदे गिना दिए हैं। इसके अलावा उनके हिंदी बोलने का अंदाज भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
सोशल मीडिया हो या फिर सर्च इंजन गूगल पर पिछले कुछ दिनों से नार्थ ईस्ट राज्य नागालैंड के बीजेपी नेता के चर्चे हैं। वो कई और नहीं बल्कि नागालैंड के हायर एजुकेशन और आदिवासी मामलों के मंत्री तेमजेन इमना अलांग (Temjen Imna Along) हैं, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया कि लोग अब उनके और उनकी पत्नी के बारे में जानने के लिए इतने उत्सुक नजर आ रहे हैं कि गूगल पर धड़ाधड़ सर्च करने में लगे हुए हैं, जिस पर अब उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 41 साल के तेमजेन इमना अलॉन्ग नागालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्हें 2018 में नागालैंड विधान सभा चुनाव में अलोंगटाकी निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया है। वह 2018 से सरकार में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं। वे बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं।
दरअसल, नागालैंड के बीजेपी अध्यक्ष तेमजेन ने गूगल पर सर्च किए जा रहे उनकी पत्नी के बारे में जानने वाले की-वर्ड का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीते हफ्ते बीजेपी के एक कार्यक्रम में तेमजेन इमना अलांग के भाषण की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
अपने वीडियो में उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के लोगों की छोटी आंखों के होने पर फायदें गिनवाए थे, जिसके बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए थे। उनका यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया, जिसके बाद उनके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए गूगल पर यूजर उनसे जुड़ी जानकारी खोजना शुरू करने लगे।
अपने भाषण में नागालैंड बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंख छोटी हैं, लेकिन हम बहुत अच्छी तरह से देख सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने छोटी आंखों के फायदे बताते हुए कहा कि छोटी आंखों के कई फायदे होते हैं, जैसे गंदगी कम घुसती है और कभी-कभी लंबे कार्यक्रमों में सो भी सकते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
अपने भाषण में नागालैंड बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंख छोटी हैं, लेकिन हम बहुत अच्छी तरह से देख सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने छोटी आंखों के फायदे बताते हुए कहा कि छोटी आंखों के कई फायदे होते हैं, जैसे गंदगी कम घुसती है और कभी-कभी लंबे कार्यक्रमों में सो भी सकते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
वहीं अब गूगल पर तेमजेन की बीवी के नाम को गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है, जिसका उन्होंने बहुत ही मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अभी भी उसकी तलाश कर रहा हूं। अलॉन्ग ने ट्विटर पर गूगल सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गूगल सर्च मुझे एक्साइट करता है। मैं अब भी उसकी खोज में हूं!’ वहीं उनके ट्वीट पर ‘शादी डॉट कॉम’ के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल ने मजाक में लिखा कि कुछ करने पड़ेगा।
Ayalee, @Google search excites me.?
I am still looking for her! pic.twitter.com/RzmmgyFFeq
— Temjen Imna Along (@AlongImna) July 10, 2022
आभारी ?? https://t.co/BRrfJWeuCX
— Temjen Imna Along (@AlongImna) July 9, 2022
On the occasion of #WorldPopulationDay, let us be sensible towards the issues of population growth and inculcate informed choices on child bearing.
Or #StaySingle like me and together we can contribute towards a sustainable future.
Come join the singles movement today. pic.twitter.com/geAKZ64bSr
— Temjen Imna Along (@AlongImna) July 11, 2022
ये भी पढ़ें: Video: ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग, देखकर हैरान रह गई पुलिस, होश हुए फाख्ता
