स्पेन में 30 से अधिक जगहों पर लगी आग, 60 हजार हैक्टेयर क्षेत्र नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रोम। स्पेन में जंगल में लगी आग का कहर अभी जारी है। आग से लगभग 60,000 हेक्टेयर (148,263 एकड़) वन क्षेत्र नष्ट हो गया है। स्पेन के समाचार पत्र ई आई पाइस ने मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रों के सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। समाचार पत्र के अनुसार पिछले बुधवार से जंगल …

रोम। स्पेन में जंगल में लगी आग का कहर अभी जारी है। आग से लगभग 60,000 हेक्टेयर (148,263 एकड़) वन क्षेत्र नष्ट हो गया है। स्पेन के समाचार पत्र ई आई पाइस ने मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रों के सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।

समाचार पत्र के अनुसार पिछले बुधवार से जंगल में लगी आग 29,000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल चुकी है। इसमें ज़मोरा प्रांत, स्वायत्त समुदाय कैस्टिले और लियोन के हिस्से में आग से हुई क्षति शामिल नहीं है। ज़मोरा प्रांत में आग से 30,000 हेक्टेयर क्षेत्र और नष्ट हुआ है।

न्यूज आउटलेट ने बताया कि वर्तमान में स्पेन में 30 से अधिक जगहों पर आग लगी हुई हैं जिनमें से 20 अभी भी नियंत्रण से बाहर हैं। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार जंगल की आग का मुख्य कारण तेज गर्मी है। देश का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है। सोमवार को न्यूज मीडिया ने बताया कि आग से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: 150 बारातियों से भरी नाव पलटी 23 की मौत, 26 लापता

संबंधित समाचार