पाकिस्तान की एक बार फिर हुई किरकरी, दुनिया में सबसे निचले स्तर पर पडोसी देश का पासपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पासपोर्ट को एक बार फिर दुनिया में सबसे निचला स्थान दिया गया है। जियो टीवी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। हाल ही में हेनले पासपोर्ट सूचकांक के अनुसार पाकिस्तान के पासपोर्ट का दुनियाभर के पासपोर्ट में सबसे निचला चौथा स्थान है। यह यमन से एक स्थान नीचे और इराक, …

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पासपोर्ट को एक बार फिर दुनिया में सबसे निचला स्थान दिया गया है। जियो टीवी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। हाल ही में हेनले पासपोर्ट सूचकांक के अनुसार पाकिस्तान के पासपोर्ट का दुनियाभर के पासपोर्ट में सबसे निचला चौथा स्थान है।

यह यमन से एक स्थान नीचे और इराक, सीरिया तथा अफगानिस्तान से तीन पायदान नीचे है। सूचकांक के अनुसार पाकिस्तान को सूची में 109वें स्थान पर रखा गया है, जिसमें दुनिया भर में केवल 31 गंतव्यों के लिए वीजा-मुक्त पहुंच है। इस बीच पिछली रैंकिंग की तुलना में शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्टों में थोड़ा बदलाव आया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के पासपोर्ट की स्थिति अच्छी है। जापानी पासपोर्ट सबसे उच्च स्तर पर है। उल्लेखनीय है कि जापानी पासपाेर्ट से 193 देशों में बिना वीजा के प्रवेश पा सकते हैं। जापानी पासपोर्ट सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के पासपोर्ट से एक स्तर ऊपर है।

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी को जरूरी खाद्य वस्तुओं पर लगा GST वापस लेना होगा- राहुल गांधी

संबंधित समाचार