मलेशिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,685 नए मामले दर्ज, आठ की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुआलालंपुर। मलेशिया में कोरोना वायरस के 5,685 नए मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही यहां इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 46, 35,648 हो गयी है। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों में दो मामले विदेशों से …

कुआलालंपुर। मलेशिया में कोरोना वायरस के 5,685 नए मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही यहां इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 46, 35,648 हो गयी है। मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों में दो मामले विदेशों से आए हुए लोगों से संबंधित है, जबकि दो नए आयातित मामले हैं, जबकि 5,683 मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं।

यहां पर इस दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण आठ लोगों ने जान गंवाई है। इसके बाद यहां पर कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 35,878 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 3,337 लोग कोरोना से ठीक हुए। इसके बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 45, 54,286 हो गयी। इस समय देश में 45,484 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 56 को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है, जबकि 35 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को लेकर निकाली जागरूकता रैली, लोगों ने लिया संकल्प

संबंधित समाचार