कनाडा से गोल्डी बरार को लाने की तैयारी, कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाकर गैंगस्टरों पर होगी कार्रवाई !
चंडीगढ़। अमृतसर के गांव भकना में सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड के दो शूटरों को ढेर करने के बाद पंजाब पुलिस 5 राज्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की मदद से गैंगस्टरों पर शिकंजा और कसेगी। DGP गौरव यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस के बीच तालमेल से …
चंडीगढ़। अमृतसर के गांव भकना में सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड के दो शूटरों को ढेर करने के बाद पंजाब पुलिस 5 राज्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की मदद से गैंगस्टरों पर शिकंजा और कसेगी। DGP गौरव यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस के बीच तालमेल से गैंगस्टर किसी एक राज्य में वारदात कर दूसरे राज्य में पनाह नहीं ले पाएंगे। गैंगस्टरों की पल-पल की मूवमेंट पर पुलिस की नजर रहेगी।
विदेश में रह रहे गैंगस्टर भी अपने गुर्गों के जरिए पंजाब में आसानी से वारदातों को अंजाम नहीं दे पाएंगे। गोल्डी बराड़ समेत विदेश में रह रहे गैंगस्टरों पर शिकंजा कसेगा। सिद्धू मूसेवाला कत्लकांड के बाद अब तक फरार चल रहे शूटर दीपक मुंडी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के चीफ ADGP प्रमोद बान ने कहा कि शार्प शूटर दीपक मुंडी हमारे राडार पर है।
पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश पुलिस आपसी तालमेल कर गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन लेगी। 5 राज्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी निरंतर सूचनाओं का आदान-प्रदान करेगी। ADGP स्तर के अधिकारियों को नोडल अफसर बनाया गया है। बैठक में इंटरनेशनल गैंगस्टर्स की धरपकड़ के लिए कारगर रणनीति बनाई जाएगी। किसी अपराधी के बारे में सूचना मिलते ही कमेटी अलर्ट हो जाएगी और दूसरे राज्यों में डिटेल शेयर करेंगे।
गैंगस्टरवाद खत्म करने के लिए बनने वाली 5 राज्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी में सभी राज्यों में ADGP स्तर के अधिकारियों को नोडल अफसर बनाकर उनकी टीम में चुनिंदा अफसर शामिल किए जाएंगे। किसी भी राज्य में गैंगस्टर्स के इनपुट की नोडल अफसरों को जानकारी देकर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। कमेटी इंटेलिजेंस के साथ निरंतर संपर्क में रहेगी।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के चीफ ADGP प्रमोद बान ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर्स के संबंध पंजाब की जेलों में बंद कई गैंगस्टर्स से होने के सबूत मिले हैं। इंटरपोल ने कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ का लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। उसे जल्द गिरफ्तार कर भारत लाने की तैयारी की जा रही है। शूटर दीपक मुंडी को विशेष टीम जल्द गिरफ्त में लेगी।
गौरव यादव (DGP, पंजाब) ने कहा कि गैंगस्टरों पर नकेल के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है। अब अपराधियों की सूचना तुरंत साझा होगी और बिना विलंब एक्शन से गैंगस्टरों पर नकेल कसी जाएगी। इंटरनेशनल गैंगस्टर्स को लेकर इंटरपोल से जल्द बैठक कर डिटेल साझा करेंगे। पंजाब और विदेश में बैठे सभी गैंगस्टर बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान से मिली सिद्धू मूसेवाला के पिता को जान से मारने की धमकी
