एमएस धोनी की बढ़ीं मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस…जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एमएस धोनी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया गया है। आम्रपाली ग्रुप और एमएस धोनी के बीच लेन-देन का एक मामला चल रहा है, जिसको लेकर सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हुई। आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर रहे …

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एमएस धोनी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किया गया है। आम्रपाली ग्रुप और एमएस धोनी के बीच लेन-देन का एक मामला चल रहा है, जिसको लेकर सर्वोच्च अदालत में सुनवाई हुई। आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर रहे एमएस धोनी की यह लेनदेन करीब 150 करोड़ रुपये की है। दूसरी ओर ग्रुप के ग्राहकों को उनके फ्लैट्स नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में यह मामला सर्वोच्च अदालत तक पहुंच गया है।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी इसी दौरान आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर रहे थे। उन्होंने ग्रुप के लिए कई विज्ञापन भी शूट किए थे। साल 2016 में नोएडा में आम्रपाली ग्रुप के कुछ प्रोजेक्ट को लेकर जब प्रदर्शन तेज़ हुआ उस वक्त एमएस धोनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैम्पेन चलाया गया था। इस विवाद के बीच एमएस धोनी ने आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एम्बेसडर से अपना नाम वापस ले लिया था।

हालांकि, कुछ वक्त के बाद जब मामला अदालत में चल रहा था और एक कमेटी का गठन किया गया था। तब एमएस धोनी ने अर्जी दी थी कि आम्रपाली ग्रुप पर उनका 150 करोड़ रुपये का बकाया है, जो बतौर ब्रांड एम्बेसडर उनकी फीस है।

ये भी पढ़ें : Chess Robot Video : टूर्नामेंट में चेस खेल रहे रोबोट ने तोड़ दी सात साल के बच्चे की उंगली, लोग बोले- कंप्यूटर से जीतना नामुमकिन

संबंधित समाचार