Video: उसैन बोल्ट को जाएंगे भूल, देखिए Amusan की चीते-सी फुर्ती … बिजली की रफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ओरेगन। स्प्रिंटिंग की दुनिया में उसैन बोल्ट का कोई मुकाबला नहीं रहा है। करीब आधा दशक पहले रिटायर हो चुके इस स्प्रिंट किंग ने ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में एक शानदार लेगेसी पेश की है। इस स्प्रिंटिंग लेजेंड ने अपनी रेसेस में तमाम रिकार्ड्स अपने नाम किये जो आज भी नहीं टूट सके हैं। Usain …

ओरेगन। स्प्रिंटिंग की दुनिया में उसैन बोल्ट का कोई मुकाबला नहीं रहा है। करीब आधा दशक पहले रिटायर हो चुके इस स्प्रिंट किंग ने ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में एक शानदार लेगेसी पेश की है। इस स्प्रिंटिंग लेजेंड ने अपनी रेसेस में तमाम रिकार्ड्स अपने नाम किये जो आज भी नहीं टूट सके हैं।

ट्रैक एंड फील्ड के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले नाइजीरिया की टोबी अमुसन (Tobi Amusan) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। यही नहीं, विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ ही 25 वर्षीय एथलीट ने गोल्ड मेडल भी हासिल किया। उनकी रेस का वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वह चीते सी फुर्ती के साथ दौड़ती दिख रही हैं।

अमुसन चैंपियनशिप के 12.20 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड को 0.08 सेकेंड से तोड़ते हुए 12.12 सेकंड का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। फाइनल में अमुसन ने शुरू में 12.06 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। बाद में हवा की गति सीमा से अधिक होने के कारण 12.06 सेकंड के समय को अमान्य घोषित किया गया।

इस इवेंट में जमैका की ब्रिटनी एंडरसन ने सिल्वर मेडल और प्यूर्टो रिको की जैस्मीन कैमाचो-क्विन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले शनिवार को अमुसन ने हीट में 12.40 समय के साथ एक नया अफ्रीकी रिकॉर्ड भी बनाया था।

 

इस बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका ने दोहरी जीत हासिल करने के लिए महिलाओं की 4.400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, तलिथा डिग्स, एबी स्टेनर, ब्रिटन विल्सन और सिडनी मैकलॉघलिन ने तीन मिनट और 17.79 सेकंड के साथ जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें : Gustav McKeon : फ्रांस के युवा क्रिकेटर ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल टी20 में सबसे कम उम्र में ठोका शतक

संबंधित समाचार