बिजनौर : तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर

बिजनौर : तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप ने कार को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति गंभीर

बिजनौर, अमृत विचार। काशीपुर-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित अंगदपुर बस स्टैंड के सामने तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मार दी। जिससे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीआरवी 112 ने सीएससी में भर्ती कराया। जहां से उनकी हालात गंभीर देखते …

बिजनौर, अमृत विचार। काशीपुर-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित अंगदपुर बस स्टैंड के सामने तेज गति से आ रही पिकअप गाड़ी ने स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मार दी। जिससे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीआरवी 112 ने सीएससी में भर्ती कराया। जहां से उनकी हालात गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहाँ उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बुधवार की शाम हरिशंकर मिश्रा 55 वर्ष अपनी पत्नी उर्मिला देवी 50 वर्ष निवासी आवास विकास जसपुर जनपद उधम सिंह नगर के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से रेहड़ से जसपुर की ओर जा रहे थे। अंगदपुर बस स्टैंड पर जैसे ही उन्होंने कार को मोड़ा तो जसपुर की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार हरिशंकर मिश्रा एवं उनकी पत्नी उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए एवं उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई।

गंभीर रूप से घायल हुए दंपती को पीआरवी 112 से पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां से उन्हें इलाज के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। मृतका के पति को उपचार के लिए जसपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है ।

उधर, दूसरी ओर रेहड़ निवासी सरफराज अहमद 25 वर्ष पुत्र पप्पू शाह बाइक से बादीगढ़ चौराहे की ओर जा रहा था। प्राचीन सती मठों के निकट गाय अचानक उसकी बाइक के सामने आ गई। गाय से टकराकर बाइक सवार सरफराज अहमद घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पीएचसी कासमपुर गढ़ी में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष सुदेश पाल सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: प्रेमी ने नहीं की दो दिन से बात तो प्रेमिका ने लगा दी छत से छलांग

ताजा समाचार

चीन के प्रधानमंत्री Li Qiang ने ऑस्ट्रेलिया के साथ मतभेदों का उचित समाधान निकालने पर जताई सहमति
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद कल वाराणसी आएंगे नरेन्द्र मोदी, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Eid Ul Adha 2024: औरैया में हजारों लोगों ने ईदगाह में अदा की नमाज़, मुल्क के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी
बदायूं: विधवाओं को मिलेगा पक्का घर, सीएम आवास योजना के तहत दिया जाएगा लाभ 
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट जल्द होगी जारी, पेपर लीक के लिए सीएम योगी लाएंगे नया कानून
बलरामपुर: मुल्क में अमन व शांति की दुआ के लिए उठे हाथ, मस्जिदों तथा ईदगाहों में अकीदत के साथ अदा की गई ईद -उल -अजहा की नमाज