बरेली: अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराई कार, बड़ा हादसा होने से टला
बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया से टोल बचाकर निकल रही कार पिपरिया गांव के बीच रास्ते से अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टला।
बता दें रास्ते पर आगे बच्चे भी खेल रहे थे जिससे कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी जो बिजली पोल तक ही सीमित रही। वहीं एक महिला भी बाल-बाल बची। बिजली पोल गिरने से गांव में बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है। ग्राम प्रधान नरेंद्र कश्यप उर्फ सनी ने जिला प्रशासन से टोल बचाकर उनके गांव से निकल रहे भारी संख्या में चार पहिया वाहनों को रोकने की मांग भी की है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: विकास के लिए पेड़ों की बलि, तो क्या ऐसे बचाया जाएगा पर्यावरण
