आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी बस, 30 लोग घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की बस उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलट गयी। दुर्घटना 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है। बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर पलट गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के समय बस छत्तीसगढ़ आ रही थीी। पीड़ित वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। सभी पीड़ित छत्तीसगढ़ के निवासी हैं।
ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की पुलिस मुखबिर की गोली मारकर हत्या, इलाके में तलाशी अभियान शुरू
