प्रयागराज: कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई बकरीद की नमाज, ईदगाह और मस्जिदों के बाहर तैनात रही फोर्स

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा में मस्जिदों और इबादतगाहों में अक़ीदत से बकरीद की नमाज अदा की गयी।  अल्लाह की बारगाह में कुर्बानी और बलिदान के इस त्यौहार बकरीद पर लोग सुबह से ही ईदगाह पहुंचे। जहां काफी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की और एक दूसरे के गले लगकर खुशहाली की दुआएं मांगी।

सोमवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर शहर के चौक जामा मस्जिद, शिया जामा मस्जिद के अलावा तमाम छोटी बड़ी मस्जिदों में अक़ीदत के साथ नमाजियों ने नमाज अदा की। शासन और प्रशासन के कदे निर्देश के बाद सड़को पर नमाज नही अदा की गयी।

2

मस्जिदों में दो जमात में लोगों ने नमाज अदा की। सुबह से ही मस्जिदों में लोग पहुंच कर अल्लाह की बारगाह में अपने दोनों हाथों को उठाकर देश में अमन और चैन की दुआएं मांगी। लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद भी दी। नमाज के बाद कुर्बानी का दौर भी शुरु हो गया। नमाज के बाद का अपने घर कुर्बानी के लिए चले गये।  

बकरीद त्यौहार को लेकर शार में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे। शहर के तमाम मस्जिदों और ईदगाह के अलावा अटाला, करैली, रसूलपुर, नुरुल्लाह रोड, हटिया, मेंहदौरी, दरियाबाद, कसारी मसारी, चकिया सहित तमाम जगहों पर बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। नमाज से पहले ही डीसीपी और एसीपी पूरे शहर में भ्रमण करते रहे।

यह भी पढ़ें:-UP News: राज्यपाल ने खारिज की 31 दया याचिकाएं, 14 स्वीकार, 1 जनवरी से अब तक दया के लिए 45 आवेदन पहुंचे

संबंधित समाचार