बदायूं: बिजली घर की मरम्मत का कार्य एक जुलाई से होगा शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: जिला अस्पताल के बिजली घर में आग लगने से कई लाख का नुकसान हुआ था। पिछले दिनो निरीक्षण में दस लाख के सामान जलने की बात कही गयी। अब शासन से दस लाख की मांग की गयी है। जून में उक्त मांग स्वीकृत होने की उम्मीद है। एक जुलाई से मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

पिछले महीने जिला अस्पताल के बिजलीघर में गर्मी के कारण तारों में आग लग गयी थी। आग विकराल रूप धारण कर लिया जिससे तार केबल और अन्य उपकरण जल गए। केबल तार जल जाने से कई दिन तक बिजली सप्लाई ठप रही। किसी तरी तार जोड़ कर अस्पताल की सप्लाई शुरू करायी गयी। पिछले दिनों बिजली घर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में करीब दस लाख का सामान जल जाने की बात कही गयी थी। 

अब जिला अस्पताल में दस लाख रूपए की मांग शासन से की है। उम्मीद है कि जून में ही उक्त धनराशि स्वीकृत हो जाए। जिसके बाद एक जुलाई से बिजली घर की मरम्मत शुरू करा दी जाएगी। बिजली घर का लोड भी दो हिस्सों में बांटा जाएगा। एक केबल से सरकारी आवासों को बिजली दी जाएगी जबकि दूसरी केबल से जिला असप्ताल को बिजली दी जाएगी। जिसके बाद ट्रिपिंग पर अंकुश लगेगा।

यह भी पढ़ें- बदायूं: बरेली से एसपी करेंगे सीओ पर लगे आरोप की जांच, जानें मामला

संबंधित समाचार