हरदोई: महिला कांस्टेबल ने पति पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मुझे रास्ते हटाने के लिये दी सुपारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। न्यायालय की सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल के पति ने दूसरी शादी रचाई, इसके बाद पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए दो लाख की सुपारी भी दे डाली। इतना ही नहीं ड्यूटी से आते हुए उसे रास्ते में रोक कर जान से मार डालने की धमकी भी दी। महिला कांस्टेबिल की तहरीर …

हरदोई। न्यायालय की सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल के पति ने दूसरी शादी रचाई, इसके बाद पहली पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए दो लाख की सुपारी भी दे डाली। इतना ही नहीं ड्यूटी से आते हुए उसे रास्ते में रोक कर जान से मार डालने की धमकी भी दी। महिला कांस्टेबिल की तहरीर पर कोतवाली शहर में मामला दर्ज किया गया है।

बताते हैं कि कोतवाली देहात के प्रगतिनगर निवासी अमलेश कुमार कोथावां ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक है।उसकी पत्नी सरिता देवी महिला कांस्टेबल है, उसकी तैनाती न्यायालय की सुरक्षा में है। सरिता देवी ने बताया है कि उसकी शादी 11 जनवरी 2015 को अमलेश के साथ हुई थी। अमलेश ने उसके रहते हुए रूबी पुत्री राकेश के साथ दूसरी शादी कर ली। इसके बाद से वह उसे अपने रास्ते से हटाना चाहता है।

पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके पति ने उसकी हत्या कराने के लिए दो लाख की सुपारी भी दे रखी है। इसके अलावा उसे कई बार धमकी भी दे चुका है। 12। जुलाई की शाम को जब वह ड्यूटी से वापस लौट रही थी,इसी बीच पति अमलेश ने अपने साथी अवनीश, एक अज्ञात ने उसे कोयल बाग कालोनी के रास्ते पर रोक कर लिया और कहा कि तलाक दे दो,वरना जान से हाथ धोना पड़ सकता है।

इस तरह दी गई धमकी से महिला कांस्टेबल सरिता देवी काफी डरी-सहमी है। कोतवाली शहर पुलिस ने उसकी तहरीर पर अमलेश कुमार,रूबी देवी, अवनीश व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 498-ए/494/323/504/506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े:-मुरादाबाद : कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा में सड़क पर दौड़े अफसर, जलाभिषेक के बाद ली राहत की सांस

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज