बुलंदशहर : नकाबपोशों ने महिला के गले से छीनी चेन, हुए फरार
बुलंदशहर, अमृत विचार । जिले में लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसी कड़ी में देहात क्षेत्र में बाइक सवार महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। गौतमबुद्धनगर के गांव छोलस की मढैया निवासी विशाल ने देहात कोतवाली …
बुलंदशहर, अमृत विचार । जिले में लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसी कड़ी में देहात क्षेत्र में बाइक सवार महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
गौतमबुद्धनगर के गांव छोलस की मढैया निवासी विशाल ने देहात कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अपनी पत्नी कोमल के साथ बाइक से अपने गांव जा रहा था। जब वह नेशनल हाईवे के अड़ोली तिराहे पर पहुंचा तो पीछे से आए काले रंग की बाइक सवार बदमाशों ने उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन और सोने की कंठी झपट ली और फरार हो गए।
पीड़िता कोमल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने काले रंग का हेलमेट लगाने के साथ ही मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। जिसके चलते आरोपियों के चेहरे नहीं देख सकीं। शिकायत के आधार पर देहात पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें –अयोध्या: गोसाईगंज डाकघर में नेटवर्क की समस्या, उपभोक्ता परेशान
