कानपुर: सीएसजेएमयू देशभक्ति और स्वस्थ भारत के जज्बे के साथ मनाएगा अमृत महोत्सव
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) देशभक्ति की भावना और स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने के जज्बे के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है। यहां के छात्र-छात्राएं, फैकल्टी और स्टाफ स्वतंत्रता के जश्न में सराबोर होंगे। विश्वविद्यालय परिसर ही नहीं, बल्कि शहर के कई क्षेत्रों और तो और सात …
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) देशभक्ति की भावना और स्वस्थ भारत के सपने को पूरा करने के जज्बे के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है। यहां के छात्र-छात्राएं, फैकल्टी और स्टाफ स्वतंत्रता के जश्न में सराबोर होंगे। विश्वविद्यालय परिसर ही नहीं, बल्कि शहर के कई क्षेत्रों और तो और सात जनपदों के 75 गांवों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने बताया कि सबसे पहले 10 अगस्त को आरके देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से 75 गांवों और मालिन बस्तियों में नेत्र रोग शिविर, जेके कैंसर संस्थान के सहयोग से कैंसर स्क्रीनिंग शिविर और 21 गांवों में एनिमिया (खून की कमी) स्क्रीनिंग कैम्प लगाए जाएंगे।
इनमें मिले रोगियों की शासन और एसबीआई की ओर से इलाज कराया जाएगा। कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए एक सेंटर विश्वविधालय के स्वास्थ्य केंद्र में चालू होगा।प्रेसवार्ता में आरके देवी आई इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. अवध दुबे, जेके कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एसएन प्रसाद, डॉ. उमेश पालीवाल, कुलसचिव डॉ. अनिल यादव आदि मौजूद रहे।
दो मुट्ठीअनाज कार्यक्रम चलेगा-
प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई और अन्य छात्र 75 गांवों में दो मुट्ठी अनाज कार्यक्रम चलाएंगे।इसमें हर घर से दो मुट्ठी अनाज लेकर गांव के आर्थिक रूप से सबसे जरूरतमंत को दिया जाएगा। छात्र छात्राएं लोगों को स्वच्छता, स्वाधीनता के बारे में बताएंगे। तिरंगे का महत्व समझाएंगे। सरकारी योजनाओं से अवगत कराएंगे।
सात जिलों में चलेंगे कार्यक्रम
कानपुर, कानपुर देहात, फर्रूखाबाद, उन्नाव, औरैया, इटावा, कन्नोज में कार्यक्र चलेंगे।
रंगारंग होगा आयोजन-
विश्वविद्यालय में 12 अगस्त को लेखन, स्लोगन, निबंध, 13 अगस्त को पेंटिंग, तिरंगे के सफर पर आयोजित प्रदर्शनी, नुकक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, कवि सम्मेलन, 14 अगस्त को राष्ट्रभक्ति पर डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। 15 अगस्त को संस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा फहराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बरेली: आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे रेलवेकर्मी, फहराएंगे अपने घरों में तिरंगा
