बरेली: 20 लाख का नकली कॉस्मेटिक सामान बरामद, चार व्यापारी भेजे जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने कॉस्मेटिक सामान बनाने वाली नामी कंपनी के नाम से नकली सामान बेचने वाले चार व्यापारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से करीब 20 लाख रुपये की नकली 4530 नग क्रीम, फेस पाउडर लिपिस्टक आदि बरामद हुई है। हिन्दुस्तान लीवर कंपनी के प्रतिनिधि के साथ कोतवाली …

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने कॉस्मेटिक सामान बनाने वाली नामी कंपनी के नाम से नकली सामान बेचने वाले चार व्यापारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके पास से करीब 20 लाख रुपये की नकली 4530 नग क्रीम, फेस पाउडर लिपिस्टक आदि बरामद हुई है। हिन्दुस्तान लीवर कंपनी के प्रतिनिधि के साथ कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम को कुतुबखाना की गली में छापामार कार्रवाई की थी। वहां से काफी माल बरामद हुआ था। उसकी गिनती शनिवार को पूरी हो पाई और तब रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि 5 अगस्त को हिन्दुस्तान लीवर की लीगल एटार्नी नयनतारा व फरहा दीवा तथा कमन कुवेर ने कोतवाली क्षेत्र में नकली कास्मेटिक लेक्मे प्रोडक्ट्स का सामान बिक्री होने की सूचना दी थी। सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर छापा मारा और नकली कॉस्मेटिक सामान बरामद कर मोहम्मद जैद शम्सी पुत्र मोहम्मद मुजाहिद शम्सी निवासी मोहल्ला साहूकारा थाना किला, सगीर अहमद पुत्र इदरीश अहमद निवासी फूटा दरवाजा सराय पुख्ता थाना किला,

अजहर खान पुत्र अब्दुल नसीब खान निवासी मोहल्ला शाहबाद थाना प्रेमनगर व साकेब शम्सी पुत्र नवेद शम्सी निवासी मोहल्ला 46 आनंद विहार कालोनी थाना किला को गिरफ्तार कर धोखाधड़ी, कॉपीराइट एक्ट आदि के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। इनके पास से करीब 20 लाख रुपये का 4530 नग नकली लेक्मे के कास्मेटिक का सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, एसआई जितेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, सिपाही मुकुल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, अनु कुमार, शशिकांत रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना में कॉस्मेटिक दुकानों पर छापा, लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज