Asia Cup 2022: ‘एक लाइन है हमारे बीच जो…’, रोहित शर्मा ने एशिया कप मैच से पहले पाकिस्तान को ललकारा, देखें प्रोमो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले को लेकर फैंस को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। एशिया कप टूर्नामेंट में बहुत जल्द दानों टीम आमने-सामने दिखेंगे। एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। इस बार एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा। इस बार श्रीलंका की मेजबानी में यह एशिया कप …

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले को लेकर फैंस को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। एशिया कप टूर्नामेंट में बहुत जल्द दानों टीम आमने-सामने दिखेंगे। एशिया कप टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। इस बार एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा। इस बार श्रीलंका की मेजबानी में यह एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में  होने वाले आगामी मैचों की टाइमिंग का भी एलान हो चुका है। ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बेहतरीन प्रोमो शेयर करते हुए टाइम का खुलासा भी किया है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 28 अगस्त दिन शनिवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के मैच के पहले रोहित शर्मा का एक धासू प्रोमो आया है।  इस प्रोमो में रोहित शर्मा को बैटिंग के लिए क्रीज पर जमते हुए दिखाया गया है और पाकिस्तान टीम के कैप्टन बाबर आजम भी प्रोमो में नजर आ रहे हैं। पब्लिक का शोर के साथ रोहित शर्मा की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है । इसमें रोहित कहते हैं कि एक लाइन है हमारे बीच, जो क्रीज तक खिंची हुई है।

शाहीन की बॉल खेलने के लिए रोहित तैयार रोहित प्रोमो में आगे कहते हैं लाइन के उस पार क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और एक बहुत स्पेशल । हमारा सालों पुराना नाता है। आज इस लाइन ने फिर आवाज दी है और आज मेरे इंडिया को आठवीं बार यह कप (एशिया कप) उठाना है। फिर दुनिया पर तिरंगा लहराना है।इस वीडियो के अंतिम में दिखाया गया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी बॉल फेंकने के लिए रनअप लेते हैं, तो सामना करने के लिए रोहित शर्मा भी तैयार दिखते हैं ।

एशिया कप में भारत की परफॉरमेंस
एशिया कप के इतिहास में भारत ने अब सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। इंडिया ही एक ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है । भारत पिछली बार 2018 में भारत ने बांग्लादेश को हराकर यह खिताब जीता था। इसके अलावा 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 एशिया कप में भारत ही चैम्पियन रहा है । उसके बाद श्रीलंकाई टीम है जो 5 बार एशिया कप चैम्पियन रह चुकी है। पाकिस्तान टीम दो बार चैम्पियन बन रही है।

ये भी पढ़ें:- Commonwealth Games 200 : कॉमनवेल्थ गेम्स में लक्ष्य सेन का कमाल, भारत को दिलाया 20वां गोल्ड

संबंधित समाचार