अयोध्या : घायल युवती की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मांगा न्याय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार । अपनी इज्जत बचाने में जान गंवाने वाली युवती का शव सोमवार को अपराह्न तीन बजे के बाद पैतृक गांव मलिक पट्टी तार गौहान पहुंचा। जहां ब्राह्मण समाज के नेताओं व तमाम राजनीतिक दलों के लोगों के साथ इलाकाई लोगों का जमावड़ा लगा था। शव के पहुंचते ही परिजन सहित पूरे …

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार । अपनी इज्जत बचाने में जान गंवाने वाली युवती का शव सोमवार को अपराह्न तीन बजे के बाद पैतृक गांव मलिक पट्टी तार गौहान पहुंचा। जहां ब्राह्मण समाज के नेताओं व तमाम राजनीतिक दलों के लोगों के साथ इलाकाई लोगों का जमावड़ा लगा था। शव के पहुंचते ही परिजन सहित पूरे गांव में चित्कार मच गई। परिवारीजन अपनी मासूम बेटी के शव पर दहाड़ मारकर रोने लगे। यह मंजर देख वहां मौजूद लोगों के भी आंखों से आंसू निकल पड़े। शव का अंतिम संस्कार करने के लिए शव यात्रा जब निकली तो लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा और गणेश बाबा चौराहे के पास शव रखकर अयोध्या-अंबेडकर नगर राजमार्ग को जाम कर दिया।

लोगों ने बेटी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है, योगी जी न्याय दो के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिया। धरने पर बैठे लोगों ने मौके पर डीएम-एसएसपी के आने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये व एक सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की। लोगों का आरोप है कि वारदात में पांच लोग शामिल हैं, लेकिन पुलिस केवल एक ही आरोपी को अभी तक गिरफ्तार कर सकी है। परिवार व इलाके के लोग योगी सरकार से न्याय की आस लगाए बैठे रहे। लोगों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की।

मामले की जानकारी मिलते ही एसपीआरए अतुल सोनकर, एसडीएम सदर रामकुमार शुक्ल, एडीएम प्रशासन अमित सिंह के साथ पीएसी व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची गई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग माने और युवती का अंतिम संस्कार कराया। धरना प्रदर्शन में चाणक्य परिषद के कृपानिधान तिवारी,बसपा नेता कृष्णकुमार पांडे,कक्कू, ब्लाक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह, राजकुमार पांडे, अनिल पांडे, राजेश शत्रुहन मोदनवाल, ध्रुव गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –बरेली: हर घर तिरंगा फहराने की तैयारी तेज, जोरशोर से महिलाएं बना रहीं तिरंगा

संबंधित समाचार