पीलीभीत: अघोषित बिजली कटौती पर फूटा आक्रोश तो जाल में बंद हुए अफसर-कर्मचारी

पीलीभीत: अघोषित बिजली कटौती पर फूटा आक्रोश तो जाल में बंद हुए अफसर-कर्मचारी

पीलीभीत, अमृत विचार। सूबे की योगी सरकार भले ही जनपद मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही हो। जनप्रतिनिधियों की ओर से बिजलीं सुधार के ढोल पीटे जा रहे हो, मगर पीलीभीत वासियों के सामने अघोषित कटौती की मार बरकरार है। दिन भर की कटौती के बाद मंगलवार रात को भी जब …

पीलीभीत, अमृत विचार। सूबे की योगी सरकार भले ही जनपद मुख्यालय पर 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही हो। जनप्रतिनिधियों की ओर से बिजलीं सुधार के ढोल पीटे जा रहे हो, मगर पीलीभीत वासियों के सामने अघोषित कटौती की मार बरकरार है। दिन भर की कटौती के बाद मंगलवार रात को भी जब सप्लाई चालू न हुई तो उपभोक्ताओ का आक्रोश फूट पड़ा।

चंदोई, भूरे खां, अशरफ खा समेत कई इलाकों के उपभोक्ताओ की भीड़ जमा हुई और पावर कारपोरेशन के नकटादाना सब स्टेशन पर हल्ला बोल दिया। बिजलीं सप्लाई को लेकर सवाल जबाव किये तो नोकझोक हो गयी। इसके बाद भीड़ का गुस्सा उस वक़्त और बढ़ गया जब संतोषजनक जबाव नहीं मिला। पहले कर्मचारियों ने लोड अधिक होने की बात कही और फिर सुबह सप्लाई होने को कहने लगे।

आरोप हैं कि शिकायत दर्ज कराने पहुंचे उपभोक्ताओ को बिजलीं चोर तक कह दिया। जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया। जेई जहांगीर आलम का कहना है कि भीड़ उग्र होकर तोड़फोड़ और स्टाफ से अभद्रता करने लगी। जिसके बाद स्टाफ ने जाल में बंद होकर जान बचाई। दोनों पक्षो ने कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि बिजली कटौती को लेकर नाराजगी जताने भीड़ गयी थी। प्राप्त तहरीर पर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित 15 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

ताजा समाचार

बरेली: करंट की चपेट में आने से युवक की गई जान, परिवार में मचा कोहराम
पीएम और सीएम की अगुवाई में हुए ऐतिहासिक फैसले, सतीश शर्मा बोले- भाजपा सरकार में कांवरियों पर की जा रही पुष्प वर्षा
Unnao News: लेखपाल से कहो दो.. दे, हम बाद में शासन से दिलवा देंगे, सत्ताधारी विधायक का ऑडियो हुआ वायरल
जुलाई या अगस्त में अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे शाहरुख खान, बोलो- मुझे महसूस हुआ कि मैं थोड़ा...
हरदोई: नशा तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, मुठभेड़ में SI और कांस्टेबिल‌ ज़ख्मी
संचारी रोग नियंत्रण अभियान में Unnao का प्रदेश में 9 वां स्थान...1 से 30 मार्च तक डीएम व सीडीओ के मार्ग दर्शन में हुआ संचालित