टनकपुर से बाया पीलीभीत होते हुए दौराई के लिए रवाना हुई पहली समर स्पेशल ट्रेन

टनकपुर से बाया पीलीभीत होते हुए दौराई के लिए रवाना हुई पहली समर स्पेशल ट्रेन

पीलीभीत,अमृत विचार। रेल महकमे ने चार समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कराने का निर्णय लिया है। सोमवार से पहली टनकपुर-दौराई समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। इसके अलावा तीन अन्य समर स्पेशल लालकुआं-हावड़ा, रामनगर-लखनऊ एवं लालकुआं-वाराणसी ट्रेन का संचालन क्रमश: 25, 26 एवं 29 अप्रैल से शुरू होगा।

रेल महकमे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कराने का निर्णय है। इसमें पहली समर स्पेशल टनकपुर-दौराई ट्रेन का संचालन सोमवार से शुरू हो गया। यह ट्रेन टनकपुर से सोमवार शाम 6.25 बजे रवाना हुई। जो खटीमा होते हुए शाम करीब 7.40 बजे पीलीभीत जंक्शन पहुंची। करीब पांच रुकने के बाद ट्रेन बरेली के लिए रवाना हो गई। 

बरेली से यह ट्र्रेन चंदौसी, मुरादाबाद, दिल्ली, गुडगांव होते हुए मंगलवार दोपहर 1.40 बजे दौराई स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। दौराई से यह ट्रेन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को टनकपुर के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन का संचालन 29 जून तक किया जाएगा।

इसके अलावा तीन अन्य समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह तीनों समर स्पेशल ट्रेनें नवनिर्मित पीलीभीत-शाहगढ़ रेल ट्रैक से होकर होकर गुजरेगीं। करीब छह साल बाद पीलीभीत-मैलानी रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। इसमें पहली समर स्पेशल लालकुआं-हावड़ा ट्रेन 25 अप्रैल से चलाई जाएगी। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह ट्रेन लालकुंआ से दोपहर दो बजे रवाना होकर, किच्छा, भोजीपुरा होते हुए पीलीभीत जंक्शन पहुंचेगी। 

यहां से शाम 4.23 बजे से रवाना होकर पूरनपुर, गोला, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर होते हुए अगले दिन रात्रि 9.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन हावड़ा से इन्हीं रूटों से होती हुई पीलीभीत होकर लालकुआं पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा। इसके अलावा रामनगर-लखनऊ समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में शुक्रवार एवं शनिवार को चलाई जाएगी। 

यह ट्रेन सुबह नौ बजे रामनगर से रवाना होकर लालकुआं, किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा होते हुए पीलीभीत जंक्शन पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर होते हुए शाम 7.15 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में भी शुक्रवार-शनिवार को ही ट्रेन का संचालन 29 जून तक किया जाएगा। वहीं लालकुआं-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। 

इस ट्रेन का संचालन प्रत्येक सोमवार को एवं वापसी में प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा। यह ट्रेन लालकुआं से शाम तीन बजे रवाना होकर किच्छा, इज्जतनगर, भोजीपुरा होते हुए पीलीभीत पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन शाम 6.10 बजे रवाना होकर पूरनपुर, मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर होते हुए अगले दिन सुबह 10.00 बजे वाराणसी सिटी पर पहुंचेगी।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: हाइवे पर रफ्तार बनी काल, सड़क हादसों में छह लोगों की मौत...13 घायल

 

 

 

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में प्रवेश के लिए दलाल अभी से सक्रिय, व्हाट्सएप ग्रुपों पर शिकायत करने लगे छात्र
MJPRU: 120 कॉलेजों की प्रयोगात्मक परीक्षा कराना चुनौती, बरेली कॉलेज ने विश्वविद्यालय से की केंद्र बदलने की मांग
Bareilly News: आज शाम बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार, प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत
बरेली मंडल में कांग्रेस का नहीं नामोनिशान, फिर भी सबसे ज्यादा रही बीजेपी के निशाने पर
लखनऊ: राजधानी के इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
Bareilly News: टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख