कानपुर : प्लंबर का शव मिला, हत्या की आशंका
कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार क्षेत्र के हंसपुरम निवासी 40 वर्षीय प्लंबर साकेत बाजपेई मंगलवार सुबह घर से निकले थे। परिवार में पत्नी पूजा और दो बेटियां अंशिका व अंकिता हैं। देर रात नौबस्ता हमीरपुर रोड के पास उनका शव पड़ा मिला। स्वजन उन्हें ढूढ़ते हुए पहुंचे तो पुलिस ने शव दिखाया जिसके बाद उन्होंने …
कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार क्षेत्र के हंसपुरम निवासी 40 वर्षीय प्लंबर साकेत बाजपेई मंगलवार सुबह घर से निकले थे। परिवार में पत्नी पूजा और दो बेटियां अंशिका व अंकिता हैं। देर रात नौबस्ता हमीरपुर रोड के पास उनका शव पड़ा मिला। स्वजन उन्हें ढूढ़ते हुए पहुंचे तो पुलिस ने शव दिखाया जिसके बाद उन्होंने शिनाख्त करते हुए हत्या की आशंका जताई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते विसरा सुरक्षित रखा गया है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : चार जिलों मे नये बीएसए की हुई तैनाती
