भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल को इंस्टाग्राम पर भेजे अश्लील मैसेज, पुलिस ने शुरू की जांच

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल को इंस्टाग्राम पर भेजे अश्लील मैसेज, पुलिस ने शुरू की जांच

हैदराबाद। तेलंगाना में टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल को ऑनलाइन उत्पीड़न सामना करना पड़ा है। उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया …

हैदराबाद। तेलंगाना में टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल को ऑनलाइन उत्पीड़न सामना करना पड़ा है। उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर अश्लील मैसेज भेजे गए हैं। कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

पुलिस ने बताया कि जायसवाल के पिता ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि इसमें महिला का अपमान, गलत इशारा करना जैसे मामले दर्ज हुए है। उन्होंने कहा कि चूंकि मामला जमानती है, इसलिए आरोपी को सीआरपीसी की धारा 41 (पुलिस अधिकारी के समक्ष पेशी) के तहत नोटिस जारी किया गया है।

पुलिस ने उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि किसी मामले में सात साल से कम कारावास की सजा होने पर आरोपी को गिरफ्तार किए बिना नोटिस दिया जाना चाहिए। नैना के पिता अश्विनी कुमार ने कहा कि उनकी बेटी पिछले करीब दो महीने से उत्पीड़न का सामना कर रही है। नैना एक अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी होने के अलावा अकादमिक उत्कृष्टता हासिल की है और वह एक प्रेरक वक्ता भी हैं।

ये भी पढ़ें : कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण सिनसिनाटी ओपन से बाहर हुए नोवाक जोकोविच