पुंछ हमला: आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान रविवार को दूसरे दिन भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शनिवार शाम हुए हमले में वायुसेना के पांच कर्मी घायल हो गए थे जिनमें से एक ने सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का सफाया करने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना व पुलिस का संयुक्त अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि हमले के बाद आतंकवादी जंगल में भाग गये। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ अब तक कोई "संपर्क" नहीं हुआ है और सुरक्षाकर्मियों का तलाश अभियान जारी है।

ये भी पढे़ं- Lok Sabha Election 2024: अमित शाह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

 

संबंधित समाचार