Lok Sabha Election 2024: अमित शाह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

हैदराबाद/अमरावती। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के समर्थन में आज यानी रविवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रचार करेंगे। भाजपा की तेलंगाना इकाई की एक विज्ञप्ति के अनुसार, शाह सिरपुर कागजनगर, निजामाबाद और हैदराबाद में तीन अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे। 

भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शाह रविवार सुबह आंध्र प्रदेश के धर्मावरम में एक जनसभा में भाग लेंगे, जहां वह तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण के साथ मंच साझा करेंगे। भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई के सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आंध्र प्रदेश के जम्मलमडुगु और अदोनी में रैली में हिस्सा लेंगे। 

ये भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान में 85 वर्ष से अधिक आयु के 57.8 प्रतिशत मतदाताओं ने डाला अपना वोट

 

संबंधित समाचार