कांग्रेस की 75 किलोमीटर लंबी आजादी गौरव पदयात्रा का आज होगा समापन

कांग्रेस की 75 किलोमीटर लंबी आजादी गौरव पदयात्रा का आज होगा समापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस सोमवार को राजधानी रायपुर में आजादी गौरव पदयात्रा का समापन करेगी। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का समापन 15 अगस्त …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस सोमवार को राजधानी रायपुर में आजादी गौरव पदयात्रा का समापन करेगी। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा का समापन 15 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे रायपुर के गांधी मैदान में होगा।

शुक्ला के मुताबिक, समापन कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत अन्य नेता शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आजादी की हीरक जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देशभर में आजादी गौरव पदयात्रा का आयोजन किया है।

शुक्ला के अनुसार, इस दौरान छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आजादी गौरव पदयात्रा निकाली गई और प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर की पदयात्रा की गई। उन्होंने बताया कि आजादी गौरव पदयात्रा के दौरान आजादी की लड़ाई में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। शुक्ला के मुताबिक, आजादी गौरव पदयात्रा में आज के युवाओं को स्वतंत्रता सेनानियों की वीरगाथा से भी अवगत कराया गया।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने रखा विकसित भारत के 25 साल का ब्लूप्रिंट और पांच प्रण, समझिए हर प्रण का मतलब

ताजा समाचार

Kanpur Accident: ई-रिक्शा पलटने से मची चीख-पुकार, हादसे में दो महिलाओं समेत छह लोग घायल
अमेठी: भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से अमेठी के साधु संत हुए नाराज, मतदान में सहयोग न देने का लिया संकल्प
अयोध्या: निस्वार्थ सेवा की मिसाल हैं अयोध्या के आनंद मौर्य, बीकॉम के बाद नहीं मिली नौकरी तो थाम लिया ई-रिक्शा
सुनीता केजरीवाल आज जेल में मुख्यमंत्री से करेंगी मुलाकात, मिली अनुमति
मुख्यमंत्री को खुद संभालनी पड़ी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्ता, जाम के झाम में फंसे लखनऊ वासी 
बरेली: चोरों के हौसले बुलंद, बरेली कॉलेज में स्कूटी की डिक्की में रखें मोबाइल फोन व अन्य सामान हुआ चोरी