हरदोई: मंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट ने तीन को कुचला, मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। ककरघटा के पास से शाहाबाद से हरदोई जा रही उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी रहे  के काफिले की पुलिस स्कार्ट ने  बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। जिनमें एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा  भी शामिल है। सभी घायलों को आनन-फानन में CHC में भर्ती कराया गया।

जहां से गंभीर हालत में तीनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर हृदय निवासी रमेश 42 वर्ष पुत्र रामकरन, सुमित 50 वर्ष पुत्र मदनपाल डेढ़ साल के लड़के कृष्णा पुत्र सुमित को लेकर बाइक से ग्राम ककरघटा जा रहे थे।

ककरघटा गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे मंत्री के काफिले में शामिल उनकी एस्कॉर्ट ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बच्चे सहित बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन में बाइक सवारों को CHC शाहबाद लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है

 

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव 2024: राजनाथ सिंह का ऐतिहासिक निकला नामांकन कारवां, शंखों के ध्वनि के बीच पूरा माहौल भगवामय, हजारों के भीड़ से पटी सड़के

संबंधित समाचार