लोकसभा चुनाव 2024: राजनाथ सिंह का ऐतिहासिक निकला नामांकन कारवां, शंखों के ध्वनि के बीच पूरा माहौल भगवामय, हजारों के भीड़ से पटी सड़के 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 में लखनऊ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह का नामांकन कारवां प्रदेश मुख्यालय से निकल चुका है । रक्षा मंत्री सोमवार की सुबह 10:00 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे जहां एक विशाल भव्य रथ से ऐतिहासिक जुलूस पार्टी मुख्यालय से हनुमान सेतु मंदिर के लिए निकला।

loksabha lucknow2

पार्टी मुख्यालय से हनुमान सेतु मंदिर तक करीब डेढ़ दर्जन से आदि अधिक जगहों पर व्यापारियों, कर्मचारी, वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत किया। हजारों की जन सैलाब में ढोल नगाड़े और शंखों की ध्वनि से पूरा माहौल गूंजायमान हो उठा। भीड़ का आलम यह रहा कि सड़कों पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी। कार्यकर्ता, समर्थक पैदल चलने के लिए रेंगते नजर आ रहे हैं।

loksbah lucknow 3

हर तरफ भगवामय नजर आ रहा है। पार्टी के झंडा बैनर तले पूरी सड़के पट गई। ऐतिहासिक भीड़ में जय श्री राम, राजनाथ सिंह जिंदाबाद, योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद, पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद, बृजेश पाठक जिंदाबाद के नारों के बीच पूरा माहौल उत्साह से भरा नजर आया। कार्यकर्ताओं का नारा अबकी बार लखनऊ 5 लाख पार था। 

बीजेपी कार्यालय से निकला जुलूस, राजनाथ सिंह बीजेपी कार्यालय से रथ से निकले नामांकन के लिए, रथ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक केशव प्रसाद मौर्य और मुकेश शर्मा, आनंद द्विवेदी समेत भारी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रथ के आगे चल रहे है आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12:00 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन करेंगे

यह भी पढ़े : राजनाथ के नामांकन से पहले लखनऊ में ट्रैफिक जाम, लोगों को बदलना पड़ा रूट

संबंधित समाचार