कानपुर: डॉक्टरों और इंजीनियरों ने मनाया आजादी का जश्न, संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओं, डॉक्टरों और इंजीनियरों ने मनाया आजादी का जश्न मनाया। मेडिकल कॉलेज, शिक्षण और तकनीकी संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ। राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हुआ। सभी जगह एकता, भाईचारे के साथ स्वस्थ समाज की कामना की। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य प्रो.संजय काला ने तिरंगा फहराया। उप प्राचार्य प्रो.रिचा गिरी, प्रो.आरके …

कानपुर। 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओं, डॉक्टरों और इंजीनियरों ने मनाया आजादी का जश्न मनाया। मेडिकल कॉलेज, शिक्षण और तकनीकी संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ। राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हुआ। सभी जगह एकता, भाईचारे के साथ स्वस्थ समाज की कामना की।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य प्रो.संजय काला ने तिरंगा फहराया। उप प्राचार्य प्रो.रिचा गिरी, प्रो.आरके मौर्य, प्रो.मनीष सिंह, प्रो.जीडी यादव, प्रो.सुनीति पांडेय, प्रो.लुबना खान, प्रो.शालिनी मोहन, प्रो.डीपी शिवहरे, प्रो.जेएस कुशवाहा, प्रो.गणेश शंकर आदि मौजूद रहे। परिसर में जगह जगह तिरंगे लगे नजर आए। मेडिकल कॉलेज को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने छात्रों और फैकल्टी को किसानों, जरूरतमंदों के साथ ही देश के लिए कुछ करने का जोश भरा। उन्होंने कहा कि देश के वीर सपूतों ने भारत को आजाद कराया है। अब इसको विकास की राह पर आगे ले जाना है। कुलसचिव डॉ. सीएल मौर्या, डॉ. डीआर सिंह, डॉ. मुनीष गंगवार, डॉ. नौशाद खान, डॉ. खलील खान समेत अन्य उपस्थित रहे।

सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने चकेरी स्थित सीएमओ कार्यालय में तिरंगा फहराया। एसीएमओ डॉ.सुबोध प्रकाश, डॉ.एसके सिंह, डॉ. एके कनौजिया समेत पारामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा। उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (यूपीटीटीआई) में निदेश जी नलिनकिल्ली, प्रो.मुकेश सिंह, प्रो.नीलो कंबो, डॉ. शुभंकर मैती, प्रो.एके गंगवार समेत अन्य मौजूद रहे। संस्थान परिसर में पौधरोपण किया गया। एनएसआई में निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने तिरंगा फहराया। छात्रों और फैकल्टी ने पौधा रोपण किया। सुबह प्रभात फेरी निकली गई।

आईआईटी ने ट्वीटर पर प्रदर्शित किए 75 स्टार्टअप

आईआईटी कानपुर में निदेशक प्रो.अभय करंदीकर ने ऑडिटोरियम के बाहर तिरंगा फहराया। आईआईटी परिसर को जगह जगह तीन रंगों से सजाया गया है। आईआईटी के ट्वीटर अकाउंट में संस्थान से स्टार्टअप कर चुकी 75 कंपनियों के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया।

इसमें फूलों के अवशेषों से बनी अगरबत्ती व धूप, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जनरेटर, डेंगू किट, सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने वाली मशीन, मिट्टी की जांच करने वाला उपकरण, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त सीसीटीवी कैमरे, थ्रीडी लिडार सिस्टम, सब्जियों को सुरक्षित रखने का सिस्टम, सब्जियों से तैयार कृत्रिम मीट, बच्चों के लिए टेबल आदि शामिल हैं। इन सभी को जमकर लाइक किया गया। कई लोगों ने पोस्ट को रीट्वीट किया।

पढ़ें-जौनपुर: तिरंगे की ड्रेस में मानव श्रृंखला बनाकर मनाया आजादी का जश्न

संबंधित समाचार