कानपुर: मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा, हाथों में तिरंगा लेकर लगाए नारे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर/घाटमपुर। कोतवाली क्षेत्र में नगर समेत जहागीराबाद, सजेती, भीतरगांव, पतारा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस को एक पर्व में मानने की बात कही गई। इस दौरान हाथों में तिरंगा झंडा लिए पैदल यात्रा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर निकाली गई। जिसमें …

कानपुर/घाटमपुर। कोतवाली क्षेत्र में नगर समेत जहागीराबाद, सजेती, भीतरगांव, पतारा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस को एक पर्व में मानने की बात कही गई। इस दौरान हाथों में तिरंगा झंडा लिए पैदल यात्रा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर निकाली गई। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा इस रैली के तहत हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया।

घाटमपुर क्षेत्र के पतारा, भीतरगांव, जहागीराबाद, सजेती, बिधनू में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान घाटमपुर नगर में शहर काजी सरताज राजा के नेतृत्व में निवासी पप्पू, अब्दुल अहद, एडवोकेट नौसद, रईस कुरैशी, सफीक कुरैशी, सुलतान अहमद समेत सैकड़ों लोगों के साथ नगर स्थित पुराना अस्पताल रोड होते हुए नगर पालिका रोड के रास्ते मूसानगर रोड होते हुए कानपुर -सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग के रास्ते पुराना अस्पताल रोड पर यात्रा का समापन हुआ।

इस दौरान हाथो में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम्, आदि देश भक्ति नारे लगाए गए। इसी तरह पतारा कस्बा में महाराजा उर्फ छेद्दान, अमीर खान, जीशान, शमशाद, महिपाल, कसीम, मुस्तकीम, नौशाद, जब्बार, जावेद आदि समेत सैकड़ों लोगों ने पतारा कस्बा स्थित मस्जिद से तिरंगा यात्रा निकाली जो कानपुर -सागर राष्टीय राज्यमार्ग के रास्ते होते हुए तिलसड़ा रोड, पुलिस चौकी रोड होते हुए वापस मस्जिद पर पहुंची जहां यात्रा का समापन किया गया।

इस दौरान हाथों में झंडे लिए “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा” समेत विभिन्न राष्ट्रीय गीतों की गूंज सुनाई देती रही। इसी तरह सजेती, भीतरगांव, बिधनू में भी रैली निकालकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया।

पढ़ें-अयोध्या: मुस्लिम समुदाय ने निकाली तिरंगा यात्रा, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

संबंधित समाचार