कश्मीरी पंडित भाइयों पर हमला, ओवैसी ने अलापा 370 का राग, कही ये बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हुए आतंकी हमले को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस आतंकी हमले के बहाने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अनुच्छेद 370 को लेकर राग अलापा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सोचा था कि 370 को हटाने से …

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में दो कश्मीरी पंडित भाइयों पर हुए आतंकी हमले को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। इस आतंकी हमले के बहाने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर अनुच्छेद 370 को लेकर राग अलापा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सोचा था कि 370 को हटाने से कश्मीरी पंडितों को फायदा होगा लेकिन वे असुरक्षित हैं।

असदुद्दीन ने अपने बयान में कहा, ”कश्मीर में बीजेपी द्वारा नियुक्त एलजी हैं, मोदी का प्रशासन है, वो नाकाम साबित हुआ। 370 को हटाया गया कि कश्मीरी पंडित को फायदा होगा लेकिन वो असुरक्षित हैं। कश्मीरी पंडित छोड़कर जाना चाहते हैं। यह मोदी सरकार की नाकामी है। इस पर गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देना चाहिए।”

कांग्रेस ने मोदी-शाह से मांगा जवाब
वहीं, शोपियां में कश्मीरी पंडित भाइयों पर हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि समय आ गया है की पीएम और गृहमंत्री अपनी कश्मीर नीति को लेकर देश को संबोधित करें और श्वेत पत्र पेश करें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बताए कि आखिर क्यों उसकी कश्मीर नीति विफल रही है।

ये भी पढ़ें- बिहार में विभागों का बंटवारा: नीतीश संभालेंगे गृह मंत्रालय, तेजस्वी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार