लखनऊ : व्यवसायिक प्रशिक्षण के दफ्तर में लगी आग, सरकारी दस्तावेज जलकर राख..जानें पूरा मामला
लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र में उस वक्त दहशत के साथ भगदड़ मच गई । जब राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद के दफ्तर में भयावह आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां राहत कार्य में जुट गई। इस आग में कम्प्यूटर से लेकर सभी सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गए। हालांकि प्रारम्भिक जांच में …
लखनऊ। अलीगंज क्षेत्र में उस वक्त दहशत के साथ भगदड़ मच गई । जब राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद के दफ्तर में भयावह आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियां राहत कार्य में जुट गई।
इस आग में कम्प्यूटर से लेकर सभी सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गए। हालांकि प्रारम्भिक जांच में शॉट सर्किट से आग लगने की आंशका जताई जा रही है।
बता दें कि अलीगंज कोतवाली पुलिस को सोमवार रात राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने समय रहते फैलती आग पर काबू पा लिया है। हालांकि इस हादसे में ज्याद नुकसान नहीं हो सका है।
इस हादसे में सरकारी दफ्तर में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मसलन कंप्यूटर समेत अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए। बता दें कि कार्यालय बंद होने के चलते दरवाजा तोड़ना पड़ा। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत फर्नीचर में आग लगने से बिल्डिंग में धुआं भर गया था।
जिससे फायरमैन को आग बुझाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस घटना को लेकर अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। दफ्तर खुलने पर नुकसान का आंकलन किया गया है।
यह भी पढ़ें:- गाजियाबाद : तेज धमाके के साथ कप-प्लेट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
