बरेली: 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानें अंतिम तिथि

बरेली: 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, जानें अंतिम तिथि

बरेली, अमृत विचार। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए 2023 बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण फार्म बढ़ने की तारीख बढ़ा दी गई है। यूपी बोर्ड की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब 25 अगस्त तक फार्म भरने की तिथि कर दी गई है। इससे पहले बोर्ड की ओर …

बरेली, अमृत विचार। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए 2023 बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण फार्म बढ़ने की तारीख बढ़ा दी गई है। यूपी बोर्ड की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब 25 अगस्त तक फार्म भरने की तिथि कर दी गई है। इससे पहले बोर्ड की ओर से फार्म भरने के लिए 16 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया था।

निर्देशों के अनुसार विलंब शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की सूचना वेबसाइट पर 30 अगस्त तक अपलोड होगी। पहले इसके लिए 20 अगस्त तक का समय दिया गया था। वेबसाइट पर अपलोड विद्यार्थियों की सूचना को प्रधानाचार्य 31 अगस्त से सात सितंबर तक चेक करेंगे। आवेदन पत्रों की जांच में कोई संशोधन है तो प्रधानाचार्य 8 से 18 सितंबर तक कर सकेंगे। इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा।

प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली एवं कोष पत्र की प्रति बोर्ड से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि शासन के निर्देश से सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेज कर अवगत करा दिया गया है। फार्म भरने की तिथि बढ़ाए जाने से बोर्ड परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम