कानपुर : मौरंग मंडी में 100 बेड के अस्पताल की रखी गई आधारशिला
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता में सौ बेड के अस्पताल की स्थापना का कार्य अब शुरू हो जाएगा। बुधवार को विधायक महेश त्रिवेदी और एमएलसी अरुण पाठक ने भाजपा नेताओं के साथ नौबस्ता मौरंग मंडी में इसकी आधारशिला रखी। राजकीय निर्माण निगम इस अस्पताल के निर्माण का कार्य कराएगा। इसके बन जाने से दक्षिण क्षेत्र के …
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता में सौ बेड के अस्पताल की स्थापना का कार्य अब शुरू हो जाएगा। बुधवार को विधायक महेश त्रिवेदी और एमएलसी अरुण पाठक ने भाजपा नेताओं के साथ नौबस्ता मौरंग मंडी में इसकी आधारशिला रखी। राजकीय निर्माण निगम इस अस्पताल के निर्माण का कार्य कराएगा। इसके बन जाने से दक्षिण क्षेत्र के लोगों के साथ ही साढ़, घाटमपुर, बिधनू, भीतरगांव, पतारा आदि क्षेत्रों के लोगों को उपचार कराने में आसानी होगी। 44.44 करोड़ रुपये से इस अस्पताल के निर्माण का कार्य होना है।
विधायक महेश त्रिवेदी ने कहा कि जो वादा किया था उसे निभाया है। समय से यह अस्पताल बनकर तैयार होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार में कानपुर के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने वाली है। इस अस्पताल के बन जाने से यहां की लाखों की आबादी को लाभ होगा।
एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि इस अस्पताल से न सिर्फ दक्षिण क्षेत्र और घाटमपुर, बिधनू आदि क्षेत्रों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी बल्कि हमीरपुर व आसपास के जिलों के लोगों का भी बेहतर उपचार हो सकेगा। राजकीय निर्माण निगम ने गंगा इंफ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड को निर्माण का ठेका दिया है। 10 हजार स्क्वायर मीटर में इस अस्पताल का निर्माण होगा। पांच टावर बनेंगे। चार मंजिला भवन बनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक सरोज कुरील, विधायक नीलिमा कटियार, पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास , महंत अरुण पूरी, साध्वी सतरूपा , अवधेशानंद, राकेश तिवारी वीरेंद्र मिश्र कुंज बिहारी शिवकांत मिश्र ,
पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह, भदोरिया पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता, भूपेश अवस्थी, आनंद राजपाल, कार्यक्रम का संचालन मोनू पांडे ने किया।
ये सुविधाएं होंगी
ग्राउंड फ्लोर में इमरजेंसी , ओपीडी , मेडिकल स्टोर होगा। पहली मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर आईसीयू , एचडीयू आदि होगा। दूसरी मंजिल में ब्लड बैंक पैथोलॉजी, कैंटीन की सुविधा होगी। तीसरी मंजिल में रेस्ट रूम, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड आदि रहेगा। अन्य टावर में सीनियर डॉ. मेडिकल अफसर, नर्सिंग हॉस्टल, शव गृह, ब्लड बैंक आदि रहेगा।
