IND vs ZIM ODI Series : टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, जिम्बाब्वे सिर्फ 189 पर ऑलआउट
हरारे। जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां 189 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान रेगिस चकाब्वा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। रिचर्ड एनगारवा ने 34 जबकि ब्रेड इवान्स …
हरारे। जिम्बाब्वे की टीम भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां 189 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान रेगिस चकाब्वा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। रिचर्ड एनगारवा ने 34 जबकि ब्रेड इवान्स ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया।
Innings Break!
Clinical bowling effort from #TeamIndia as Zimbabwe are all out for 189 in 40.3 overs.
Scorecard – https://t.co/P3fZPWilGM #ZIMvIND pic.twitter.com/UmV6JjFjwT
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
जिम्बाब्वे ने ब्रैड इवान्स (32) और रिचर्ड एंगरावा (34) की जुझारू पारियों की बदौलत भारत को पहले एकदिवसीय मैच में गुरुवार को 190 रन का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे पिछली शृंखला की अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सकी और निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। दीपक चहर ने जहां सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया, तादीनाशे मारूमानी और वेस्ले मादेवेरे को पवेलियन लौटाया, वहीं मोहम्मद सिराज ने सीन विलियम्स को आउट किया।
Zimbabwe are all out ☝️
A brilliant bowling performance from the visitors ?
Watch #ZIMvIND LIVE on https://t.co/CPDKNxpgZ3 with an ODI Series Pass (in select regions) ? | ? Scorecard: https://t.co/SSsP6sPGDC pic.twitter.com/b34E8lq217
— ICC (@ICC) August 18, 2022
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में दो शतक जड़ने वाले सिकंदर रज़ा 12 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हुए। मात्र 66 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद कप्तान रेगिस चकाब्वा ने ज़िम्बाब्वे की लड़खड़ाती हुई पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन वह भी 51 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। चकाब्वा ने अपनी पारी में चार चौके लगाये। रायन बर्ल (11) और ल्यूक जॉन्ग्वे (13) का विकेट गिरने के बाद जिम्बाब्वे संकट की स्थिति में थी, लेकिन ब्रैड इवान्स और रिचर्ड एंगरावा टीम के लिये संकटमोचक बनकर उभरे।
India have won the toss and will field in the first ODI ?
?: @BCCI
Watch #ZIMvIND LIVE on https://t.co/CPDKNx77KV with a Series Pass (in select regions) ? | ? Scorecard: https://t.co/SSsP6t6JFC pic.twitter.com/rZ0sHspqan
— ICC (@ICC) August 18, 2022
दोनों ने नौंवे विकेट के लिये 70 रन जोड़े। इवान्स ने जहां 29 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 33 रन बनाये, वहीं एंगरावा ने 42 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए 34 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के प्रयास ने टीम को 189 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से चहर (सात ओवर, 27 रन), कृष्णा (आठ ओवर, 50 रन) और अक्षर पटेल (7.3 ओवर, 24 रन) ने तीन-तीन विकेट लिये। मोहम्मद सिराज ने आठ ओवर में 36 रन के बदले एक विकेट लिया। शादाब
ये भी पढ़ें : IND vs ZIM ODI Series : भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, चाहर-कुलदीप की वापसी…ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
