कानपुर : बाइक सवार बदमाशों ने जूनियर इंजीनियर की पत्नी से लूटी चेन, दिनदहाड़े हुई वारदात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर में बाइक बदमाशों ने उन्नाव के जूनियर इंजीनियर की पत्नी की चेन लूट ली। यह वारदात के ब्लॉक में हुई। घटना के बाद लुटेरे नौबस्ता क्षेत्र की ओर फरार हो गए। डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल और एडीसीपी मनीष सोनकर ने मौका मुआयना किया। किदवई नगर के ब्लाक में रहने …

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर में बाइक बदमाशों ने उन्नाव के जूनियर इंजीनियर की पत्नी की चेन लूट ली। यह वारदात के ब्लॉक में हुई। घटना के बाद लुटेरे नौबस्ता क्षेत्र की ओर फरार हो गए। डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल और एडीसीपी मनीष सोनकर ने मौका मुआयना किया।

किदवई नगर के ब्लाक में रहने वाले सुधीर आनंद उन्नाव में जूनियर इंजीनियर हैं। गुरुवार उनकी पत्नी सरिता घर से नजदीज शंकराचार्य पार्क में टहलने गई थीं। वहां से घर लौटते समय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया कालोनी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन लूट ली।एकाएक हुई वारदात से सरिता काफी डर गईं। उन्होंने शोर मचाया और काफी दूर तक चिल्लाते हुए लुटेरों के पीछे भागीं। उनके पीछे कई अन्य लोग भी दौड़े, लेकिन बदमाश आंखों से ओझल हो गए।

सूचना मिलते ही नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची।बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। बाइक चला रहा लुटेरा हेलमेट लगाए था, जबकि पीछे बैठा बदमाश ने चेहरा ढंका हुआ था। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

यह भी पढ़ें –कानपुर : गंगा बैराज के पास मगरमच्छ मिलने से फैली दहशत, देखें वीडियो

संबंधित समाचार