बरेली: जन्माष्टमी की धूम, मंत्री धर्मपाल सिंह और डॉ. अरुण कुमार ने की गोवंशों की पूजा 

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने सिटी गौशाला पहुंचकर गोवंशों की पूजा की। उन्हें गुड़ खिलाया। इस दौरान मेयर डा. उमेश गौतम, अनिल सक्सेना, सौरभ गर्ग भी मौजूद रहे। वहीं, दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बदायूं रोड पर पराग दुग्ध फैक्ट्री …

बरेली, अमृत विचार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने सिटी गौशाला पहुंचकर गोवंशों की पूजा की। उन्हें गुड़ खिलाया। इस दौरान मेयर डा. उमेश गौतम, अनिल सक्सेना, सौरभ गर्ग भी मौजूद रहे।

वहीं, दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बदायूं रोड पर पराग दुग्ध फैक्ट्री में गोवंशों की पूजा की। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। बिथरी चैनपुर विधायक डा राघवेंद्र शर्मा समेत अन्य नेता और फैक्ट्री के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: श्रीकृष्ण के भक्तों को जन्माष्टमी पर मिली सौगात, मथुरा-वृंदावन की सैर कराएगी रेल बस

संबंधित समाचार