लखनऊ : बच्चों को दास बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, छह तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ। आर्थिक तंगी और बेरोजगारी का दंश झेल रहे परिवार के 11 नाबालिग बिहार से दिल्ली रोजी रोटी की तलाश में सेवक बनने निकल पड़े। गनीमत रही कि एएचटीयू और चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने अयोध्या हाईवे चिनहट एनएच-27 बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास से 11 बच्चों को उस वक्त बरामद कर लिया। …
लखनऊ। आर्थिक तंगी और बेरोजगारी का दंश झेल रहे परिवार के 11 नाबालिग बिहार से दिल्ली रोजी रोटी की तलाश में सेवक बनने निकल पड़े। गनीमत रही कि एएचटीयू और चिनहट पुलिस की संयुक्त टीम ने अयोध्या हाईवे चिनहट एनएच-27 बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास से 11 बच्चों को उस वक्त बरामद कर लिया। जब छह तस्कर बच्चों को बिहार से दिल्ली सेवक बनाने की नियत से लेकर जा रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिल रही थी। कुछ लोग बिहार से बच्चों की तस्करी करके दिल्ली और अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए ले जाते हैं। उसी आधार पर चिनहट पुलिस, एएचटीएयू और चाइल्ड लाइन की मदद से चिनहट लखनऊ अयोध्या हाईवे के पास चेंकिग कर रहे थे।
उसी समय एनएच 27 बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास करीब 11:10 बजे छह संदिग्धों को धर दबोचा जिनके पास 11 नाबालिग थे। जब पूछताछ की तो पकड़े गए तस्करों ने पहचान सलाउद्दीन अंसारी, महताब, अबू लैश, मो अशरफ अंसारी, जमील अख्तर और इरशाद आलम के रूप में की है। बता दें कि पकड़े तस्करों ने बताया कि वह नेपाल के रहने वाले हैं।
इनका गैंग नाबालिग को सेवक के रूप में बिहार व नेपाल से बहला-फुसलाकर रूपयों का लालच देकर दिल्ली जा रहा था। इन बच्चों को दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र में उचित पैसे में रखवाने का काम करते हैं। बिहार और नेपाल से 11 बच्चों को लेकर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:- बिजनौर : मानव तस्करी में पुलिस ने सात लोगों को किया गिरफ्तार
