रॉयल लंदन वनडे कप से बाहर हुए क्रुणाल पांड्या, जानिए क्यों?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर कृणाल पांड्या जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लिश काउंटी वारविकशर की तरफ से रॉयल लंदन वनडे कप में आगे नहीं खेल पाएंगे। यह 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नॉटिंघमशर के खिलाफ 17 अगस्त को वारविकशर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया था। …

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर कृणाल पांड्या जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लिश काउंटी वारविकशर की तरफ से रॉयल लंदन वनडे कप में आगे नहीं खेल पाएंगे। यह 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नॉटिंघमशर के खिलाफ 17 अगस्त को वारविकशर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया था। कृणाल इसके बाद क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे थे। वह मिडिलसेक्स और डरहम के खिलाफ अगले दो मैचों का हिस्सा भी नहीं थे।

क्लब ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘‘कृणाल पंड्या रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह आज शाम वापस भारत लौट जाएंगे।’’ कृणाल को इस काउंटी क्लब ने 50 ओवरों की प्रतियोगिता के लिए जुलाई में अपनी टीम में लिया था।  उन्होंने वर्तमान टूर्नामेंट में वारविकशर की तरफ से पांच मैच खेले जिनमें उन्होंने 33.50 की औसत से 134 रन बनाए और इसके साथ ही नौ विकेट भी लिए।

वारविकशर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि कृणाल टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। वह क्लब छोड़ रहे हैं हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 : एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम पहुंची दुबई, लोग बोले- बहुत गालियां पड़ेंगी

संबंधित समाचार