उत्तरी दिल्ली में दो अज्ञात हमलावरों ने कारोबारी पर चलाई गोली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली।  उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मंगलवार को दो अज्ञात हमलावरों ने एक कारोबारी को कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान अमित गुप्ता के रूप में हुई है, जो एक कारोबारी और होटल व्यवसायी है। फिलहाल अमित खतरे से बाहर …

नई दिल्ली।  उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मंगलवार को दो अज्ञात हमलावरों ने एक कारोबारी को कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान अमित गुप्ता के रूप में हुई है, जो एक कारोबारी और होटल व्यवसायी है। फिलहाल अमित खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को 12 बजकर 55 मिनट पर हुई थी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी के मुताबिक, पुलिस के एक दल को पता चला कि गुप्ता को लेबर चौक पर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि अमित के बाएं पैर और पेट में गोली लगी है।

उपायुक्त ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-307 (हत्या का प्रयास) और 34 (सामान्य इरादा) और शस्त्र अधिनियम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान का पता लगाने के लिए सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस आपसी रंजिश समेत अन्य सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- जेएनयू में झड़प: पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की

संबंधित समाचार