आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे के लिये बोल्ट न्यूजीलैंड टीम में हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वेलिंगटन। ट्रेंट बोल्ट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली चैपल हैडली वनडे क्रिकेट श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ अपना केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया था। बोल्ट समेत पांच तेज गेंदबाजों को न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई …

वेलिंगटन। ट्रेंट बोल्ट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली चैपल हैडली वनडे क्रिकेट श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ अपना केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया था।

बोल्ट समेत पांच तेज गेंदबाजों को न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है जो तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी। पसली की चोट से उबरे मैट हेनरी की भी टीम में वापसी हुई है। मांसपेशी में खिंचाव के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और तीसरा वनडे नहीं खेल सके केन विलियमसन भी न्यूजीलैंड टीम में लौटे हैं।

न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, बेन सीयर्स, टिम साउदी।

ये भा पढ़ें :-World Championships: कपिला और अर्जुन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में, अब इंडोनेशिया से होगा मुकाबला

संबंधित समाचार